Ballia: जिलेवासियों सावधान, दिनों दिन फैल रहा संक्रामक रोगों का खतरा

यूपी के बलिया में यूपी के बलिया में संक्रामक रोगों का खतरा फैलता जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।रोगों का खतरा फैलता जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 September 2024, 3:18 PM IST
google-preferred

बलिया: जिले में स्क्रब टाइफस, लैप्टोस्पारोसिस व डेंगू (Dengue) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में इन संक्रामक रोगों ने पांव पसार लिया है। संक्रामक रोगों के चलते स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है।

स्क्रब टाइफस के चार मरीज पॉजिटिव 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएमओ (CMO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 26 सितम्बर 2024 तक जनपद में स्क्रब टाइफस के कुल चार मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें से तीन मरीज हनुमानगंज ब्लॉक के कुम्हैला गांव के हैं और एक मरीज बॉसडीह ब्लॉक के मिश्रौलिया गांव (Mishrauliya Village) का है। इसके अलावा वहीं जेई (JE) के कुल चार मरीज पॉजिटिव पाए गए है, जो जगदीशपुर बलिया अर्बन, सरयां ब्लॉक सीयर, उत्तर टोला नवका बाबा बस स्टैण्ड के पास ब्लॉक मनियर और मुलायम नगर गड़वार रोड ब्लॉक हनुमानगंज (Hanumanganj) के हैं। 

लैप्टोस्पारोसिस के 12 मरीज पॉजिटिव मरीज
लैप्टोस्पारोसिस के कुल 12 मरीज पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से चार मरीज हनुमानगंज ब्लॉक, दो मरीज रसड़ा ब्लॉक, दो मरीज सोहॉव ब्लॉक, एक-एक मरीज ब्लॉक चिलकहर, सियर, बॉसडीह और बैरिया के हैं। डेंगू के कुल 59 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं, जिसमें से सर्वाधिक मरीज बलिया अर्बन (Ballia Urban), हनुमानगंज, बैरया और दुबहड़ के हैं। समस्त संक्रामक रोग प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है।