

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में बीते 20 घंटे से लगातार हो रही फुहारेदार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में कच्चे मकानों के गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित
Fatehpur: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में बीते 20 घंटे से लगातार हो रही फुहारेदार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज हवाओं और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में कच्चे मकानों के गिरने और बिजली आपूर्ति ठप होने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवईया गांव में गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 3 बजे कामता सोनकर के घर की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। हादसे में दो बकरियों की दबकर मौत हो गई, जिनकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। गृहस्वामी कामता सोनकर मामूली रूप से घायल हुए हैं। उनके अनुसार घर में रखे कपड़े, बर्तन और अन्य सामान समेत करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय लेखपाल को दे दी गई है।
Kiara Advani: सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारियां, नन्ही परी संग घर लौटीं कियारा आडवाणी
इसी तरह बंथरा गांव में भी विनीत पांडेय के घर की दीवार ढह गई, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लगातार बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है, जिससे धान की रोपाई कार्य में तेजी आई है। तापमान इस दौरान 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। बारिश का असर सड़कों पर भी देखने को मिला। चौडगरा-बिंदकी मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, बिंदकी रोड द्वितीय के अंतर्गत आने वाले शाहजहांपुर, गुनीर, मौहार और तेंदुली फीडरों में पिछले 12 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। बारिश और तेज हवाओं के कारण विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है।
परम डेयरी का विवाद सुलझाने बुलंदशहर आए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, जानिए अब क्या फैसला लिया
मौसम वैज्ञानिक वसीम खान ने बताया कि अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान तापमान अधिकतम 31 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।