मैनचेस्टर में मिशन इंपॉसिबल! सचिन के बाद अब तक कोई नहीं कर पाया ये कारनामा, 88 साल में सिर्फ 8 बल्लेबाजों को मिली कामयाबी

भारतीय टीम मैनचेस्टर में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इतना ही नहीं, इस मैदान पर भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने 1990 के बाद से शतक नहीं लगाया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 July 2025, 5:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला है, जिसे जीतने के लिए टीम इंडिया को हर मुमकिन कोशिश करनी होगी। को यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

दरअसल, लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है। इसी वजह से टीम को अब सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए चौथा मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। लेकिन, मैनचेस्टर के रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिसे देखकर आपका भी सिर घूम जाएगा। इस मैदान पर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बाद किसी ने शतक नहीं बना पाया है।

एक भी मैच नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टीम का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड इतना खराब है कि टीम ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। ऐसे में अगर शुभमन गिल की टीम मैनचेस्टर में जीत हासिल कर लेती है, तो वह सीरीज 2-2 से बराबर कर लेगी। इसके साथ ही गिल इस मैदान पर जीत हासिल करने वाले भारत के पहले कप्तान बन जाएंगे। शुभमन गिल इस सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह इस मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

केवल 8 बल्लेबाजों ने किया ये कारनामा

अब तक मैनचेस्टर में केवल 8 भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगा पाए हैं। सैयद मुश्ताक अली इस मैदान पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी। विजय मर्चेंट ने इसी मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था। उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी।

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा जड़े गए शतक

बल्लेबाज का नाम स्कोर वर्ष (जिस वर्ष शतक लगा) मैच परिणाम
सैयद मुश्ताक अली 112 1936 मैच ड्रॉ
विजय मर्चेंट 114 1936 मैच ड्रॉ
अब्बास अली बेग 112 1959 इंग्लैंड 171 रन से जीता
पोली उमरीगर 118 1959 इंग्लैंड 171 रन से जीता
सुनील गावस्कर 101 1974 इंग्लैंड 133 रन से जीता
संदीप पाटिल 129* 1982 मैच ड्रॉ
मोहम्मद अजहरुद्दीन 179 1990 मैच ड्रॉ
सचिन तेंदुलकर 119* 1990 मैच ड्रॉ

तेंदुलकर हैं आखिरी बल्लेबाज

इसके बाद, 1959 में अब्बास अली बेग ने इस मैदान पर शतक लगाया था। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय बने थे। पॉली उमरीगर ने 118 रन 1959 में बनाए थे, उनके अलावा सुनील गावस्कर ने 101 रन 1974 में, संदीप पाटिल ने नाबाद 129 रन 1982 में, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन 1990 में बनाए थे। आखिरी में सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 119 रन 1990 में बनाए थे। उनके बाद अब तक किसी ने शतक नहीं लगाया है।

2014 के बाद पहला मैच

भारत ने अब तक इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 9 टेस्ट मैच खेले हैं और अभी तक अपनी पहली जीत दर्ज नहीं की है। इंग्लैंड ने चार मौकों पर जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने इस मैदान पर भारत को 1952, फिर 1959, फिर 1974 और 2014 में हराया है, जबकि बाकी 5 मैच ड्रॉ रहे। 2014 के बाद दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला गया। अब 11 साल बाद पहला मैच खेला जाएगा।

एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में पिछड़ा भारत

भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज़ में पिछड़ गई है। मैनचेस्टर मैच में टीम को जोरदार वापसी करनी होगी। भारतीय टीम इस मैदान पर अपने खराब रिकॉर्ड को दूर करने और सीरीज़ 2-2 से बराबर करने के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी और दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

Location : 

Published :