Kiara Advani: सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारियां, नन्ही परी संग घर लौटीं कियारा आडवाणी

बॉलीवुड के चहेते कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई को माता-पिता बने हैं। तीन दिन बाद कियारा अस्पताल से छुट्टी लेकर अपनी बेटी के साथ घर लौट आई हैं। फैंस और सितारे इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 July 2025, 3:06 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड में एक बार फिर खुशियों की लहर दौड़ गई है। लोकप्रिय जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब माता-पिता बन चुके हैं। 15 जुलाई, 2025 को इस कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। तीन दिन के अस्पताल प्रवास के बाद, 18 जुलाई को कियारा को छुट्टी दे दी गई और वे अपनी नन्ही बिटिया को लेकर घर पहुंचीं।

हालांकि, मीडिया कैमरों को कियारा या उनकी बेटी की झलक नहीं मिल पाई, क्योंकि कपल ने अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा। कार के शीशों पर सनशेड लगे होने के कारण उनकी कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आ सकी। इसके बावजूद, उनकी कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दी थी बेटी के जन्म की जानकारी

16 जुलाई को कियारा और सिद्धार्थ ने एक कंबाइंड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने माता-पिता बनने की खबर फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने लिखा कि हमारे दिल भरे हुए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हम एक बेबी गर्ल से ब्लेस हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

इस पोस्ट के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं। आलिया भट्ट, करण जौहर, कटरीना कैफ और वरुण धवन समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में खुशी जाहिर की।

फरवरी में की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा

कियारा और सिद्धार्थ ने 28 फरवरी, 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक छोटे से बच्चों के मोज़े की जोड़ी दिखाई दे रही थी। इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा था कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा... जल्द आ रहा है। उनकी इस पोस्ट ने फैंस और मीडिया में उत्सुकता और खुशी दोनों भर दी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

शादी से लेकर पेरेंटहुड तक का सफर

सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी उनकी सुपरहिट फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। कई वर्षों तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद, दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में भव्य शादी रचाई। शादी के बाद से ही दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर रही है, और अब माता-पिता बनने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

Location : 

Published :