Fatehpur: जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल, 4 गिरफ्तार

जनपद के बिंदकी तहसील में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जोरदार झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान चौराहे पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को सीएचसी जहानाबाद भेजा।

Fatehpur: बिंदकी तहसील के जहानाबाद थाना मोड़ पर मंगलवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जोरदार झड़प हो गई।  दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान चौराहे पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। बुधवार शाम पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार  द्वारिकापुर जट, जहानाबाद निवासी संतोष वर्मा (पुत्र स्व. शिवप्रसाद) और कंथराम (पुत्र बाबूलाल) अपने-अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर कब्जेदारी को लेकर गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को सीएचसी जहानाबाद भेजा।

सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नीरज कुमार की टीम—कांस्टेबल अजय कुमार, दीपक कुमार, चंदन कुमार, वीरू सिंह और सूर्यभान—मौके पर पहुंची। पुलिस ने पाया कि द्वारिकापुर जट, जहानाबाद निवासी संतोष वर्मा (पुत्र स्व. शिवप्रसाद) तथा कंथराम (पुत्र बाबूलाल) अपने-अपने 15–20 महिला-पुरुष सहयोगियों के साथ लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।

Uttar Pradesh: फतेहपुर में एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और गाली-गलौज करते हुए मारपीट जारी रखी। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान पास की दुकानों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस की कार्रवाई

घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी जहानाबाद भेजा गया। पुलिस ने चार नामजद सहित लगभग 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चार नामजद आरोपियों को घटना में प्रयुक्त डंडों सहित गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। शेष अज्ञात आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

फतेहपुर में पराली जलाने पर प्रशासन का सख्त रुख, 59 किसानों पर 3.52 लाख का जुर्माना

पुलिस ने चेतावनी दी है कि जमीन विवाद को लेकर किसी भी प्रकार का उपद्रव या कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 November 2025, 6:45 PM IST