TV Serial: प्रियंका चाहर चौधरी का शो Naagin 7 पोस्टपोन, जानें क्या है देरी की असली वजह

‘नागिन 7’ के फैंस को थोड़े और इंतजार करना होगा। प्रियंका चाहर चौधरी स्टारर ये शो अब दिसंबर में लॉन्च होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स शुरुआती एपिसोड को और मजबूत बनाने और ‘बिग बॉस 19’ की टीआरपी टक्कर से बचने के लिए तारीख आगे बढ़ा रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 November 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी का सबसे लोकप्रिय सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन’ एक बार फिर अपनी नई कहानी और नए चेहरे के साथ लौटने वाला है। ‘नागिन 7’ में इस बार प्रियंका चाहर चौधरी लीड नागिन के रूप में नजर आएंगी, लेकिन शो के दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने शो के प्रीमियर को नवंबर से बढ़ाकर अब दिसंबर 2025 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है।

क्यों बढ़ाई गई रिलीज डेट?

टेली चक्कर की रिपोर्ट बताती है कि शो को टालने के पीछे दो बड़ी वजहें हैं। पहली और सबसे अहम वजह यह है कि मेकर्स शुरुआती एपिसोड को काफी ग्रैंड और आकर्षक बनाने में जुटे हैं। चूंकि ‘नागिन’ फ्रेंचाइजी अपने विजुअल इफेक्ट्स और हाई-ड्रामा कंटेंट के लिए जानी जाती है, इसलिए टीम चाहती है कि सीजन की शुरुआत कमजोर न हो। लंबे समय से बनाई जा रही उत्सुकता को देखते हुए मेकर्स शुरुआती हफ्तों को बेहद खास बनाना चाहते हैं।

‘बिग बॉस 19’ से टक्कर नहीं चाहती ‘नागिन’ टीम

दूसरी वजह है सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’, जो इन दिनों टीआरपी चार्ट में लगातार टॉप पर बना हुआ है। ऐसे में ‘नागिन 7’ की टीम नहीं चाहती कि इसकी लॉन्चिंग पर बिग बॉस का असर पड़े। यही कारण है कि शो अब ‘बिग बॉस 19’ के खत्म होने के बाद ही ऑन एयर होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है। इसके बाद ‘नागिन 7’ का पहला एपिसोड 13 दिसंबर 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा। मेकर्स का मानना है कि बिग बॉस के खत्म होने के बाद दर्शक नए शो पर आसानी से शिफ्ट हो पाएंगे।

TV Serial Update: अनुपमा शो में दिवाली के बाद शाह हाउस आएगा बड़ा ट्विस्ट, क्या माही और गौतम की योजना से हिल जाएंगे सब

प्रियंका चाहर चौधरी की वापसी से बढ़ा उत्साह

प्रियंका चाहर चौधरी खुद ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा रह चुकी हैं और शो में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी थी। अब ‘नागिन 7’ के लीड रोल में उनकी एंट्री ने सीजन को लेकर चर्चा और भी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर प्रियंका का नागिन लुक देखने के लिए फैंस लगातार उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

‘नागिन’ फ्रेंचाइजी का सफर

‘नागिन’ की शुरुआत 2015 में हुई थी और यह टीवी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजियों में से एक बन गई। मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश जैसे नाम इस शो के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके हैं। अब प्रियंका चाहर चौधरी इस iconic किरदार को आगे बढ़ाने वाली हैं।

TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में बड़ा ट्विस्ट, अंगद ने चुनी वृंदा से शादी की राह; जानें अब क्या होगा आगे?

फैंस को इंतजार, मेकर्स को भरोसा

रिलीज डेट बढ़ने से फैंस जरूर निराश हैं, लेकिन मेकर्स का दावा है कि शो का नया सीजन पहले से ज्यादा भव्य और एंटरटेनिंग होगा। दिसंबर में आने वाला ये नया संस्करण दर्शकों को एक नई कहानी, नए किरदार और दमदार विजुअल्स के साथ चौंकाने के लिए तैयार है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 18 November 2025, 3:21 PM IST