कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला हादसा! बाइक-साइकिल भिड़ी, फिर तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा; दो की मौत

कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में बाइक और साइकिल की टक्कर के बाद तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दो की मौत और दो गंभीर घायल हुए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 7:54 PM IST
google-preferred

Kanpur: यूपी कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक भयावह सड़क हादसा हुआ जहां बाइक और साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

टक्कर के बाद सबकुछ कुछ ही सेकंड में बदल गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार माल का पुरवा गांव के सामने साइकिल सवार मुख्य मार्ग पार कर रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आता हुआ बड़ा वाहन घटनास्थल को देख नहीं पाया और सीधे घायलों पर चढ़ गया। वाहन ड्राइवर बिना रुके फरार हो गया।

कानपुर से दिल्ली बम ब्लास्ट का कनेक्शन, ‘लेडी टेररिस्ट’ डॉ. शाहीन ने क्यों डाला था इस जिले में डेरा?

घटना के बाद चीख-पुकार मची

हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। सड़क पर खून फैला हुआ था और दोनों मृतक बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे। दो अन्य गंभीर रूप से घायल सड़क पर तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा

सूचना मिलने पर रसूलाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों गंभीर घायलों को तुरंत सीएचसी रसूलाबाद भेजा, जहां उनका उपचार जारी है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं दोनों मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

परिजनों में कोहराम

घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बिलख पड़े। परिवारों में मातम छा गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने घर-परिवार के मुख्य सहारे थे। गांव में शोक का माहौल है और लोग इस दर्दनाक हादसे की चर्चा कर रहे हैं।

Akhilesh Yadav: कानपुर देहात में इस दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे दौरा, जानिए पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल

अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अज्ञात वाहन की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों से भी वाहन के नंबर और दिशा के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और चालक का पता लगा लिया जाएगा।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 19 November 2025, 7:54 PM IST