Akhilesh Yadav: कानपुर देहात में इस दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे दौरा, जानिए पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल

कानपुर देहात जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को दौरे पर आएंगे। समाजवादी पार्टी संगठन ने इस दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। दौरे के दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 November 2025, 5:58 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 28 नवंबर 2025 को कानपुर देहात जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पार्टी की ओर से जारी अधिकृत पत्र के अनुसार उनका कार्यक्रम सुबह 10:20 बजे लखनऊ से कार द्वारा रवाना होने के बाद शुरू होगा। अखिलेश यादव का यह दौरा जिले में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के कारण बेहद खास माना जा रहा है।

आगमन और कार्यक्रम की रूपरेखा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि अखिलेश यादव दोपहर 12:30 बजे श्रीमती रामजुलारी मेमोरियल पीजी महाविद्यालय, सराय, थाना मुसानगर, जिला कानपुर देहात पहुंचेंगे। यहां वे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नाम पर नवनिर्मित सभागार का शिलान्यास करेंगे। यह सभागार क्षेत्र के विकास और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, जानें पूरा मामला

कार्यक्रम का उद्देश्य और महत्व

इसके बाद अखिलेश यादव लाखन सिंह यादव के माता पिता स्व. रामदुलारी एवं स्व. बड़ेलाल यादव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। यह प्रतिमाएँ सामाजिक सरोकार और शिक्षा सेवा के प्रति उनके योगदान की याद में स्थापित की गई हैं। अखिलेश यादव के साथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टीजनों, स्थानीय लोगों और महाविद्यालय के प्रतिनिधियों के उपस्थित रहने की संभावना है। पार्टी कार्यकर्ताओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे दौरा

प्रस्थान और समापन

शिलान्यास और अनावरण के बाद अखिलेश यादव 2:00 बजे दोपहर महाविद्यालय परिसर से वापस लखनऊ के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे। उनका लखनऊ आगमन शाम 4:00 बजे प्रस्तावित है।

Kanpur Dehat Crime: कानपुर देहात में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद

स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता में उत्साह

पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह दौरा कानपुर देहात में संगठन को मजबूत करने और नए सिरे से राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। स्थानीय स्तर पर भी इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं, दूसरी ओर अखिलेश यादव के आगमन की सूचना जारी होते ही कानपुर देहात प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी।

 

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 18 November 2025, 5:58 PM IST