हिंदी
यूपी के कन्नौज से माता-पिता के रिश्ते को छलनी करने वाला और ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है। इस घटना से मानवता शर्मशार है। एक निर्मम माता-पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को बीमार होने के बाद मरने के लिए घर के बाहर फेंक दिया।
कन्नौज में माता-पिता बने हैवान
Kannauj: यूपी के कन्नौज में माता-पिता की जिगर के टुकड़े के साथ क्रूरता का ऐसे मामला सामने आया है जिसको देखकर हर कोई सन्न रह गया। माता-पिता जहां अपने बच्चों को अपने जिगर का टुकड़ा समझते हैं वहीं कन्नौज के माता-पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को बीमार होने के बाद मरने के लिए घर के बाहर फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दी तो फिर सीएचओ के माध्यम से चाइल्ड केयर वालों ने गंभीर हालत में बच्चे का रेस्क्यू करके उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रहा है कि कन्नौज के मानपुर क्षेत्र में रहने वाले रवि कठेरिया बिहार की एक महिला को अपने साथ कुछ माह पहले लेकर आए थे और उनके साथ शादीशुदा जैसा जीवन व्यतीत कर रहे थे। महिला के साथ एक बच्चा भी था लेकिन बच्चे के सिर में कुछ गंभीर चोट लगी और बच्चे के सिर में कीड़े पड़ गए।
बच्चे की जान बचाने के बजाय माता-पिता ने बच्चे को सड़क किनारे एक तालाब के पास फेंक दिया। कई दिनों तक वह बच्चा ऐसे ही लावारिस हालात में पड़ा रहा। इसके बाद स्थानीयों ने एक डॉक्टर के माध्यम से मामले की सूचना चाइल्ड केयर को पहुंचाई। चाइल्ड केयर के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर तौसीफ अहमद व पूजा देवी के द्वारा बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Video: कन्नौज में पुरानी रंजिश ने लिया गंभीर रूप, चली गोलियां; युवक घायल
बाल संरक्षण विभाग के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर तौसीफ अहमद ने बताया कि एक बच्चे की बाहर पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बच्चा गंभीर अवस्था में था। बच्चे के सिर पर चोट लगने के कारण कुछ कीड़े पड़े हुए थे और बच्चा काफी दुबला पतला था। वे बच्चे को जिला अस्पताल ले गए जहां पर उसको भर्ती कर दिया गया।
बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से बच्चा पहुंचा जिला अस्पताल
उन्होंने बताया कि बच्चों को देखने अभी तक उनके घर से कोई भी व्यक्ति नहीं आया। स्थानीयों ने बताया कि बच्चे की बिना बताए कहीं चली गई है और बच्चे के पिता की तरफ से कोई बात करने को तैयार नहीं है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
Crime in UP: कन्नौज में दूल्हे ने युवक पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मामले के बारे में जांच की जा रही है। मामले में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।