हिंदी
मध्यांचल विद्युत निगम की नई वर्टिकल व्यवस्था लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ता परिषद के अनुसार असंतुष्ट 255 उपभोक्ता कनेक्शन कटवा चुके हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिना मंजूरी लगाए जाने पर भी विवाद गहरा रहा है।
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मध्यांचल विद्युत निगम द्वारा 15 नवंबर से लागू की गई वर्टिकल व्यवस्था उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बनती दिख रही है। उपभोक्ता परिषद के चेयरमैन अवधेश वर्मा ने दावा किया है कि नई प्रणाली के बाद उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। अवधेश वर्मा का कहना है कि बढ़ती समस्याओं से तंग आकर 255 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली कनेक्शन कटवा दिए हैं। उन्होंने विद्युत प्रबंधन से इन मामलों की जांच कराए जाने की मांग की है।
Lucknow News: शाहजहांपुर में डकैती का खुलासा, एसटीएफ ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिना नियामक आयोग से मंजूरी लिए लगाए जा रहे हैं, जिस कारण उपभोक्ता लगातार नाराज हैं। कई शिकायतें मीटर की गलत रीडिंग, बैलेंस तेजी से कटने और तकनीकी खामियों को लेकर सामने आई हैं। उपभोक्ता परिषद ने सरकार और विद्युत विभाग से अपील की है कि नई व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए और उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।