Happy Birthday Sushmita Sen: 50 की उम्र में भी चमक रहीं सुष्मिता सेन, पढ़ें उनकी जिंदगी के दिलचस्प किस्से

सुष्मिता सेन आज 50वां जन्मदिन मना रही हैं। मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाली पहली भारतीय से लेकर बॉलीवुड स्टार और सिंगल मदर बनने तक उनकी जिंदगी प्रेरणा से भरी रही है। जानें उनकी फिल्मों, निजी जीवन और विवादों से जुड़ी खास बातें।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 November 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Mumbai: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। छोटे शहर से निकलकर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली सुष्मिता न सिर्फ एक मजबूत महिला का उदाहरण हैं, बल्कि वो हिंदी सिनेमा की सबसे आत्मविश्वासी और बेबाक अदाकाराओं में से एक हैं। पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, उन्होंने हमेशा अपने फैसले खुद लिए और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1994 में पहली भारतीय मिस यूनिवर्स बनने का गौरव

1975 में एक बंगाली परिवार में जन्मी सुष्मिता सेन हैदराबाद में पली-बढ़ीं। पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और मां जूलरी डिजाइनर। 1994 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और फिर मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

सुष्मिता यह ताज जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं और दुनिया ने उनकी मुस्कान, आत्मविश्वास और सुंदरता को सलाम किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) 

बॉलीवुड में दमदार एंट्री

दुनिया भर में पहचान मिलने के बाद 1996 में उन्होंने फिल्म दस्तक से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वे कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं—

  • बीवी नंबर 1
  • आंखें
  • मैं हूं ना
  • मैंने प्यार क्यों किया

2000 के दशक में सुष्मिता को उनकी दमदार एक्टिंग और स्टाइल के लिए खूब सराहा गया। वे मेनस्ट्रीम सिनेमा के साथ-साथ अलग तरह के रोल भी चुनती रहीं, जिससे उनकी versatility अक्सर चर्चा में रही।

कुछ समय के ब्रेक के बाद उन्होंने वेब सीरीज आर्या के जरिए जोरदार वापसी की। 2020 में आए पहले सीजन से लेकर 2023 में रिलीज तीसरे सीजन तक, उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया।

बिना शादी के बनी दो बेटियों की मां

सुष्मिता सेन ने अपने पर्सनल लाइफ में भी साहसिक फैसले लिए। उन्होंने 24 साल की उम्र में बेटी रेनी को गोद लिया और 2010 में दूसरी बेटी अलीशा को अपने परिवार में शामिल किया। बिना शादी के दो बेटियों को गोद लेने का उनका फैसला उस दौर में बेहद साहसिक माना गया और आज वे एक प्राउड सिंगल मदर हैं। उन्होंने हमेशा कहा कि मां बनने के लिए शादी जरूरी नहीं।

Bollywood: अभिनेत्री सुष्मिता सेन को दिल का दौरा पड़ने के बाद हुई एंजियोप्लास्टी

गोल्ड डिगर कहे जाने पर दिया था करारा जवाब

सुष्मिता सेन की लव लाइफ भी अक्सर चर्चा में रही। विक्रम भट्ट, रोहमन शॉल और ललित मोदी के साथ उनके रिश्ते मीडिया का हिस्सा बने। ललित मोदी से लिंक होने के बाद उन्हें गोल्ड डिगर कहा गया, लेकिन उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा, “मैं गोल्ड से भी ज्यादा गहराई तक डिग करती हूं… और हां, मेरे हीरे मैं खुद खरीदती हूं।”

उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि लोग बिना कुछ जाने किसी के किरदार पर राय बनाने में माहिर हैं। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे अपनी शर्तों पर जीवन जीती हैं।

Prem Chopra: बॉलीवुड के विलेन प्रेम चोपड़ा की जानिए अब कैसी है हेल्थ

अपनी शर्तों पर जीने वाली प्रेरणा

50 की उम्र में भी सुष्मिता सेन की फिटनेस, आत्मविश्वास और काम के प्रति समर्पण लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। मिस यूनिवर्स से लेकर सफल अभिनेत्री और सिंगल मदर बनने तक, उन्होंने अपने सफर को गरिमा और साहस के साथ जिया है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 19 November 2025, 2:03 PM IST