आधार कार्ड्स का जखीरा मिला! रामनगर में CSC सेंटरों पर एक्शन, संचालक मौके से फरार

रामनगर में प्रशासन ने अचानक CSC सेंटरों पर छापेमारी कर 8–10 सेंटरों की जांच की। एक सेंटर से भारी मात्रा में आधार कार्ड मिलने पर उसे सील कर दिया गया। कई संचालक मौके से फरार हुए। एसडीएम ने कहा कि सभी अनियमित सेंटरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 November 2025, 7:55 PM IST
google-preferred

Nainital: बुधवार की शाम रामनगर शहर में जिला प्रशासन द्वारा की गई अचानक छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया। प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) पर छापे मारे, जिसके बाद कई संचालक अपने सेंटर बंद करके मौके से भाग गए। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य CSC में चल रही गड़बड़ियों और अनियमितताओं की जांच करना था।

चार टीमों ने मिलकर की कार्रवाई

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि छापामार कार्रवाई के लिए कुल चार विशेष टीमें गठित की गई थीं। इन टीमों ने शहर में फैले लगभग 8 से 10 CSC सेंटरों की जांच की। जांच के दौरान कई गंभीर खामियां सामने आईं, जिनमें रिकॉर्ड में गड़बड़ी, अनुचित कार्यशैली और दस्तावेजों का गलत तरीके से संरक्षण शामिल रहा।

भारी मात्रा में मिले आधार कार्ड

सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब एक CSC सेंटर से भारी मात्रा में आधार कार्ड बरामद हुए। अधिकारियों के अनुसार, यह सेंटर आधार कार्डों को अनधिकृत रूप से रखे हुए था और नियमों के खिलाफ कार्य कर रहा था। इसके अलावा अन्य कई अनियमितताएँ भी पाई गईं। इन गंभीर खामियों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से इस सेंटर को सील कर दिया।

हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर भीषण बाइक भिड़ंत, तीन घायल; जानें कैसे GRP सिपाही बना फरिश्ता

संचालकों में मचा हड़कंप

कार्रवाई शुरू होते ही खबर आग की तरह शहर में फैल गई। कई CSC संचालकों ने अपने सेंटरों पर ताले लगा दिए और प्रशासनिक टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए। एसडीएम ने साफ कहा, “जो संचालक जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।”

दुकान सील

अन्य सेंटरों पर भी मिली कमियां

जांच के दौरान प्रशासनिक टीमों ने अन्य कई CSC सेंटरों पर भी नियमों के स्पष्ट उल्लंघन पाए। इनमें शामिल हैं गलत दस्तावेजों का रख-रखाव, संदिग्ध कागजों की मौजूदगी, सेवाओं में अवैध शुल्क वसूली की आशंका और ग्राहक डेटा का अनुचित उपयोग।

अधिकारियों ने बताया कि जिन सेंटरों पर कमियां मिली हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जरूरत पड़ने पर उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और लाइसेंस निलंबन तक की कार्रवाई संभव है।

बड़े स्तर पर जारी रहेगा अभियान

एसडीएम प्रमोद कुमार ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सिर्फ शुरुआत है और आने वाले दिनों में CSC सेंटरों की और भी गहन जांच की जाएगी। उनका बयान, “जिलाधिकारी के निर्देश पर यह छापामार कार्रवाई की गई। एक सेंटर सील किया गया है और कई अन्य पर भी गंभीर कमियां मिली हैं। नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

रामनगर में ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ी बाइक, हादसे में एक की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा?

तहसीलदार भी मौजूद

इस अभियान में तहसीलदार मनीषा मारकाना भी प्रशासनिक टीम के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने टीमों के साथ मौके पर निरीक्षण किया और जांच की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई पहली बार इतनी सख्ती से की गई है, जिससे सेंटर संचालकों में भय का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 19 November 2025, 7:55 PM IST