Fatehpur News: बच्चों ने किया ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन, कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर का शैक्षिक भ्रमण

बाल दिवस के उपरांत कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर, विजयीपुर ने विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस यात्रा में विद्यालय के 169 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Fatehpur: फतेहपुर में बाल दिवस के उपरांत कंपोजिट विद्यालय सूदनपुर, विजयीपुर ने विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया। इस यात्रा में विद्यालय के 169 छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भ्रमण की शुरुआत फतेहपुर जनपद के लिहई स्थित भुइयन बाबा मंदिर एवं विशाल वटवृक्ष के दर्शन से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों का दल सिराथू रेलवे स्टेशन पहुँचा, जहाँ बच्चों ने पहली बार ट्रेन को नजदीक से देख कर उत्साह व्यक्त किया।

Fatehpur News: युवती से छेड़छाड़ के मामले में नामजद आरोपी दीपक ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

अगला पड़ाव कौशांबी जिले का कड़ा धाम रहा। यहाँ राष्ट्रीय नदी गंगा के तट पर बच्चों ने उसके उद्गम, प्रवाह और सहायक नदियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी ने शीतला धाम के दर्शन भी किए।

यात्रा आगे प्रतापगढ़ के बेती स्थित राजा भैया की कोठी से होती हुई प्रयागराज के श्रृंग्वेरपुर पहुँची, जहाँ विद्यार्थियों ने निषादराज धाम की विशाल प्रतिमा और प्राचीन परिसर का अवलोकन किया। यहाँ सभी ने सामूहिक भोजन कर विश्राम किया।

Fatehpur Theft: एक रात में दो घरों को शातिर चोरों ने बनाया निशाना; पुलिस की सुरक्षा पर उठे सवाल

भ्रमण का अंतिम पड़ाव प्रतापगढ़ का मनगढ़ धाम रहा, जहाँ बच्चों ने रंगीन रोशनियों, आकर्षक झाँकियों और सांस्कृतिक वातावरण का आनंद लिया। रात्रि भोजन के बाद सभी अपने-अपने वाहनों से घर के लिए रवाना हुए।

देर रात सभी छात्रों को सुरक्षित घर पहुँचाकर यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, एसएमसी अध्यक्ष वंश गोपाल, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, भैरवलाल, बृजेश, दिनेश, अभिलाष, विनय, कृष्णपाल, अयनेंश, पुष्पा सहित अनेक अभिभावकों ने यात्रा को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 19 November 2025, 5:14 AM IST