हिंदी
जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस के तत्वावधान में रविवार को लोहिया पार्क में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा किया गया, जिससे अभियान को विशेष महत्व प्राप्त हुआ।
डीएम–एसपी ने लोहिया पार्क में चलाया विशेष सफाई अभियान
Maharajganj: जनपद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस के तत्वावधान में रविवार को लोहिया पार्क में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा किया गया, जिससे अभियान को विशेष महत्व प्राप्त हुआ।
स्वच्छता अभियान में अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल के जवानों तथा नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। अभियान के दौरान लोहिया पार्क परिसर के साथ-साथ उसके आसपास के मार्गों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की व्यापक सफाई की गई। पार्क में फैले कचरे, प्लास्टिक अपशिष्ट एवं गंदगी को हटाकर पूरे परिसर को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया।
T20 वर्ल्ड कप मैच होंगे शिफ्ट? बांग्लादेश की गीदड़भभकी का BCCI ने दिया करारा जवाब
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर श्रमदान किया। उनके इस कार्य से न केवल अभियान को गति मिली, बल्कि आमजन को स्वच्छता के प्रति प्रेरणा भी मिली। अधिकारियों का यह संदेश स्पष्ट था कि स्वच्छता केवल निर्देशों से नहीं, बल्कि स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करने से आती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। स्वच्छ वातावरण हमारे स्वास्थ्य, जीवन स्तर और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखे, तो जनपद को स्वच्छ बनाए रखना कोई कठिन कार्य नहीं है।
फतेहपुर में NH बना स्टंट का अखाड़ा, हाईवे पर लेटकर दौड़ाई बाइक, Video
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फैलाएं और स्वच्छता अभियानों में सक्रिय सहभागिता करें।
बदायूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के दो वांछित अभियुक्तों पर मुठभेड़, जानें कैसे पकड़े गए आरोपी
अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों से विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कचरे का उचित निस्तारण करने तथा गैर-जैव निम्नीकरणीय पदार्थों के उपयोग को कम करने की अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग से महराजगंज को स्वच्छता के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद के रूप में स्थापित किया जा सकेगा।