Ghaziabad News: खोड़ा में तेज रफ्तार कार ने दो मासूमों को रौंदा, चालक फरार; घटना CCTV में कैद

गाजियाबाद के थाना खोडा क्षेत्र के धर्म विहार में तेज रफ्तार कार ने दो मासूम बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में विराज शर्मा के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि पड़ोसी का बेटा आलियान भी घायल हुआ। आरोपी चालक कार समेत फरार हो गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 January 2026, 8:38 AM IST
google-preferred

Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना खोडा क्षेत्र अंतर्गत धर्म विहार कॉलोनी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चला रहे एक अज्ञात कार चालक ने घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में एक बच्चे के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया, जबकि दूसरा बच्चा भी घायल हो गया। इस घटना को लगभग बारह दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसपर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है

घर के बाहर खेल रहा था मासूम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रताप विहार खोडा कॉलोनी निवासी विजय शर्मा का पुत्र विराज शर्मा 23 दिसंबर 2025 को अपने घर के बाहर मौजूद थाउसी दौरान एक अज्ञात कार चालक ने बताई जा रही है, तेज रफ्तार में आया और विराज शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम विराज के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

पंजाब के शादी समारोह में AAP सरपंच की सरेआम हत्या, सुरक्षा पर उठे सवाल; जानें किसने ली जिम्मेदारी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

पड़ोसी के बेटे को भी मारी टक्कर

हादसे की भयावहता यहीं नहीं रुकी। आरोपी चालक ने आगे बढ़ते हुए पड़ोस में रहने वाले फरमान पुत्र आफते मुहम्मद के बेटे आलियान को भी टक्कर मार दी। दोनों बच्चों को घायल अवस्था में परिजनों ने तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

चालक मौके से फरार

घटना के बाद कार चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह तेज रफ्तार में भाग निकलने में सफल रहा। हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई और कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।

UP Crime News: बुलंदशहर में पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात

पुलिस से की गई शिकायत

घायल बच्चे के पिता विजय शर्मा ने थाना खोडा गाजियाबाद में लिखित शिकायत देकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने स्पष्ट रूप से गाड़ी नंबर का उल्लेख करते हुए बताया कि यह घटना धर्म विहार क्षेत्र की है और चालक की लापरवाही से उनके बेटे को गंभीर चोट आई है।

जांच में जुटी पुलिस

थाना खोडा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके। साथ ही, वाहन नंबर के आधार पर आरटीओ से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 5 January 2026, 8:38 AM IST

Advertisement
Advertisement