हिंदी
अमृतसर में शादी समारोह के दौरान AAP से जुड़े वलटोहा गांव के सरपंच झरमल सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीछे से आए बदमाशों ने सिर में गोली मारी और फरार हो गए। घटना का वीडियो वायरल है। बंबीहा गैंग ने जिम्मेदारी लेने का दावा किया है।
AAP के सरपंच की हत्या (Img: Google)
Amritsar: पंजाब के अमृतसर में एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े और तरनतारन जिले के वलटोहा गांव के सरपंच झरमल सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह वारदात न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि आम लोगों के बीच भी डर और आक्रोश पैदा कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हमलावरों की बेखौफ हरकतें साफ नजर आती हैं।
जानकारी के अनुसार, झरमल सिंह अमृतसर के एक रिजॉर्ट में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। वह समारोह स्थल पर एक टेबल पर बैठे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाश पीछे से आए और बेहद करीब से उनके सिर में गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जबकि हमलावर पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
UP Crime News: बुलंदशहर में पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात
गोली लगते ही झरमल सिंह जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिजॉर्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है। इन फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, समारोह में मौजूद लोगों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। कई पुलिस टीमें अलग-अलग दिशाओं में तलाशी अभियान चला रही हैं।
इस सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लेने का दावा किया है। इस दावे के बाद पंजाब की राजनीति और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है कि यह पोस्ट असली है या किसी साजिश का हिस्सा।
Nainital Crime News: हल्द्वानी में राधिका ज्वैलर्स चोरी का खुलासा, 4 चोर गिरफ्तार, ऐसी रची साजिश
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि झरमल सिंह को पहले भी एक अज्ञात नंबर से धमकियां मिली थीं। धमकी देने वाला कौन था और उसका इस हत्या से क्या संबंध है, इसकी जांच की जा रही है। अमृतसर और तरनतारन पुलिस आपसी समन्वय से तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
दिनदहाड़े, वह भी एक सार्वजनिक समारोह में इस तरह की वारदात ने पंजाब की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।