हिंदी
फतेहपुर के नेशनल हाईवे पर एक युवक ने चलती बाइक पर लेटकर खतरनाक स्टंट किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के लिए किए जाने वाले खतरनाक स्टंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाईवे पर लेटकर दौड़ाई बाइक
Fatehpur: नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियां, हर पल मंडराता खतरा और उसी खतरे के बीच एक युवक ऐसा खेल खेलता नजर आया जिसे देखकर रूह कांप जाए। फतेहपुर से सामने आई तस्वीरें किसी फिल्मी सीन जैसी नहीं, बल्कि हकीकत हैं। जहां कानून को ठेंगा दिखाते हुए एक स्टंटबाज युवक ने मौत को खुला न्योता दे दिया। हाईवे पर फर्राटा भरती बाइक और उस पर युवक लेटा हुआ। मानो उसे न अपनी जिंदगी की परवाह थी और न ही दूसरों की।
कहां का है पूरा मामला
यह सनसनीखेज मामला फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है। यहां एक बाइक सवार युवक ने चलती बाइक पर लेटकर कई किलोमीटर तक स्टंट किया। जिस हाईवे पर भारी वाहन, बसें और तेज रफ्तार कारें दौड़ती रहती हैं, उसी सड़क को युवक ने अपने स्टंट का मैदान बना लिया।
इस पूरी खतरनाक हरकत को पीछे से आ रहे किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बाइक की सीट पर पेट के बल लेटा हुआ है। पूरी स्पीड में बाइक दौड़ा रहा है। जरा सी चूक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन युवक को इसका कोई डर नजर नहीं आया।
इस घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया के लिए किए जाने वाले खतरनाक स्टंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चंद लाइक्स और व्यूज के लिए लोग अपनी और दूसरों की जिंदगी दांव पर लगाने से भी नहीं हिचक रहे। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिली। कई यूजर्स ने इसे खुली गुंडागर्दी बताया तो कई ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इस तरह की लापरवाही पर कब लगाम लगेगी।
फतेहपुर में मजार विवाद: नरेंद्र हिन्दू की जमानत से बढ़ी हलचल, जुलूस निकालकर बनाया माहौल, Video
वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। थरियांव थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक की पहचान और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की स्टंटबाजी न सिर्फ खुद के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी जानलेवा है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।