फतेहपुर में मजार विवाद: नरेंद्र हिन्दू की जमानत से बढ़ी हलचल, जुलूस निकालकर बनाया माहौल, Video

फतेहपुर में मजार तोड़ने के आरोपी नरेंद्र हिन्दू की जमानत के बाद बजरंगदल और अन्य हिंदू संगठनों ने जुलूस निकालकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। मंदिर में पूजा के बाद सड़कों पर दिखी नाराजगी। जुलूस के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और हालात पर नजर रखी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 January 2026, 7:28 PM IST
google-preferred

Fatehpur: फतेहपुर जिले में मजार तोड़ने के मामले का आरोपी नरेंद्र हिन्दू जमानत पर रिहा हो गया। इसके बाद बजरंगदल और अन्य हिंदू संगठनों ने तांबेश्वर मंदिर में पूजा के बाद जुलूस निकालकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। पूरे इलाके में इससे हलचल मच गई। जुलूस के दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

मवई गणेशपुर का मामला फिर सुर्खियों में

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गणेशपुर गांव में मजार तोड़े जाने का मामला पहले ही संवेदनशील बना हुआ था। पुलिस ने इस मामले में नरेंद्र हिन्दू समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र हिन्दू जेल भेजे गए थे लेकिन जैसे ही उन्हें जमानत मिली। मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया।

मंदिर से जुलूस तक का सफर

जमानत के बाद बजरंगदल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तांबेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग जुलूस निकालकर जेल से हुसैनगंज तक निकले। जुलूस के दौरान पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगाए गए और संगठन की एकजुटता दिखाई गई।

संगठन का दावा

हिंदू संगठनों का कहना है कि जिस मजार को विवादित बताया जा रहा है। वह असल में मिट्टी का टीला था। वहां अवैध कब्जा किया गया था। संगठन ने आरोप लगाया कि अवैध कब्जा हटाने वाले हिंदू नेता के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसलिए नाराजगी जाहिर की गई।

फतेहपुर का अवैध वसूली कांड: एक फरारी जिसने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा किया, क्यों अटका है अभी भी मामला?

मंदिर में दर्शन

बजरंगदल के जिला सहसंयोजक धर्मेंद्र जनसेवक ने कहा कि जेल से रिहाई के बाद नरेंद्र हिन्दू को तांबेश्वर मंदिर ले जाकर भगवान शंकर के दर्शन कराए गए। इसके बाद जुलूस निकालकर हुसैनगंज तक उन्हें छोड़ा गया।  यह जुलूस पुलिस कार्रवाई के विरोध और संगठन की एकजुटता का प्रतीक था।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 January 2026, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement