SIR को लेकर DM Raebareli का बड़ा निर्देश; मतदाता तक गणना प्रपत्र समय से पहुंचे

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा विधानसभा सलोन के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

Raebareli: रायबरेली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा विधानसभा सलोन के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति तथा मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचे तथा सभी प्रपत्र दिनांक 04 दिसम्बर, 2025 से पूर्व संकलित कर लिए जाएं।

Raebareli News: सिस्टम की लापरवाही से जिंदा महिला को बना डाला मृत, रुकी पेंशन

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए जाएं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सलोन चंद्र प्रकाश गौतम सहित संबंधित अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।

Raebareli News: सिस्टम की लापरवाही से जिंदा महिला को बना डाला मृत, रुकी पेंशन

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। इस दौरान उन्होंने शिकायत रजिस्टर की भी देखा। निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहें।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 23 November 2025, 3:10 AM IST