हिंदी
अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को गीडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर डकैती की तैयारी कर रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को गीडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर डकैती की तैयारी कर रहे दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद लोहे की सरिया, एक रेती तथा एक टार्च बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण में गीडा पुलिस सक्रिय रूप से अभियान संचालित कर रही है। शनिवार को व0उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम चौकी नौसढ़ क्षेत्र में routine चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दक्षिणी कोलिया निवासी दो युवक डकैती की योजना बनाते हुए संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम तत्काल मौके की ओर रवाना हुई और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
Gorakhpur Theft: दुकान का ताला तोड़कर चोरी! दो शातिर चोर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान तबरेज पुत्र जामिन अली तथा असलहद उर्फ मन्नू पुत्र आज़ाद, निवासी दक्षिणी कोलिया थाना गीडा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो अदद लोहे की सरिया, एक रेती और एक टार्च बरामद हुई, जिनका उपयोग ये लोग डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए करना चाहते थे। पुलिस के अनुसार बरामद सामान से स्पष्ट है कि दोनों किसी वारदात की फिराक में थे।
घटना के संबंध में थाना गीडा में मु0अ0सं0 667/2025, धारा 310(4) भा0न्या0सं0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को थाने लाकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें कई अहम जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं ये दोनों किसी गिरोह से जुड़े तो नहीं हैं और इससे पहले किसी वारदात में शामिल रहे हों।
Gorakhpur Police ने तमंचे के साथ दबोचा Wanted, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 राकेश कुमार पाण्डेय के अलावा उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह, हे0का0 राम प्रकाश सिंह, हे0का0 रमेशचन्द्र जोशी तथा का0 धनंजय यादव शामिल रहे। टीम की तत्परता और मुस्तैदी के चलते संभावित वारदात को होने से पहले ही रोक लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।