हिंदी
ढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे इसी अभियान के तहत सिकरीगंज थाने की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए गोरखपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे इसी अभियान के तहत सिकरीगंज थाने की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने दो ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने बीती 20/21 नवंबर की रात एक दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी चोरी कर ली थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में सतोंष निषाद और राहुल यादव शामिल हैं, जिनके कब्जे से चोरी की रकम का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
पुलिस के अनुसार, सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक दुकानदार ने तहरीर देकर बताया था कि चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखे 10,600 रुपये चोरी कर लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 अतुल कुमार राय की टीम ने तत्काल जांच शुरू की। तकनीकी और मुखबिर की मदद से पुलिस ने कम समय में दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सतोंष निषाद पुत्र स्व. राजेश निषाद निवासी कोहरुटी और राहुल यादव पुत्र हरिश्चन्द यादव निवासी डेबरा के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की कुछ नकदी बरामद कर ली है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। खासतौर पर आरोपी राहुल यादव का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। उसके खिलाफ वर्ष 2023, 2024 और 2025 में चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जो उसके आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने की पुष्टि करते हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अतुल कुमार राय, उ0नि0 अजीत प्रताप सिंह, उ0नि0 दीपक कुमार और का0 राहुल यादव शामिल रहे। टीम ने तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का सफल खुलासा कर दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसी सतत कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण होगा और अपराधियों के मन में कानून का भय स्थापित होगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।