

महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा तहसील का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निरीक्षण करने पहुंचे डीएम संतोष कुमार शर्मा
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद में आज बुधवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा तहसील का औचक निरीक्षण कर तहसील की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राजस्व अभिलेखों, वरासत, नामांतरण, शिकायत निवारण रजिस्टर, तहसील परिसर की साफ-सफाई और मतदाता कक्ष की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तहसील की व्यवस्थाओं को और अधिक सुचारु और पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया।
अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व अभिलेखों का रखरखाव पूरी तरह से पारदर्शी और अद्यतन रूप में किया जाए। उन्होंने कहा कि अभिलेखों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही तहसील परिसर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ सभी सुविधाओं को व्यवस्थित रखने पर बल दिया गया ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जांच करते जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा
मतदाता कक्ष को लेकर क्या निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान मतदाता कक्ष की स्थिति पर भी जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान दिया। उन्होंने मतदाता कक्ष को प्रथम तल से भूतल पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया ताकि आम लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को कोई परेशानी न हो। साथ ही, मतदाता कक्ष में सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
जिलाधिकारी ने तहसील में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की और कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने की हिदायत दी। उन्होंने कर्मचारियों को समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण करने और कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
ये रहे उपस्थित
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने तहसील कर्मचारियों को कार्यों में दक्षता और तत्परता लाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम फरेंदा प्रतीक्षा त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल और सीओ दीपशिखा वर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।