देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की बाइक संग आरोपी गिरफ्तार; ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवरिया जनपद के श्रीरामपुर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से चोरी की गई TVS अपाचे बाइक बरामद हुई है। पुलिस की सतर्कता और नियमित चेकिंग से यह सफलता मिली।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 December 2025, 3:50 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में श्रीरामपुर थाना पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैइस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरों के हौसले पस्त हुए हैं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम 13 दिसंबर 2025 को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग कर रही थी।

इसी दौरान थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 161/2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अतुलित सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह पुत्र उदय सिंह, निवासी तितिरा थाना मैरवा, जनपद सिवान (बिहार) के रूप में हुई है। उसके पास से TVS अपाचे मोटरसाइकिल, पंजीकरण संख्या BR 29BD 6614 बरामद की गई, जो पूर्व में चोरी की गई थी। बाइक की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

बॉर्डर इलाके में बाइक चोर गिरफ्तार, निशानदेही पर दो चोरी की बाइक बरामद; बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका

जानें पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, इस चोरी की घटना को लेकर 26 अगस्त 2025 को थाना श्रीरामपुर में मामला दर्ज किया गया था। वादी धनंजय यादव पुत्र रमायण चौधरी, निवासी भागीरथी थाना मीरगंज, जनपद गोपालगंज (बिहार) ने तहरीर देकर बताया था कि 30 जुलाई की शाम भवानीछापर बाजार से अज्ञात चोरों ने उनकी TVS अपाचे बाइक चोरी कर ली थी। इस संबंध में श्रीरामपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई थी।

लगातार प्रयास और तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान अभियुक्त से चोरी की घटना के संबंध में अहम जानकारियां मिलने की भी संभावना जताई जा रही हैपुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव पर सपा का तंज, मनोज यादव बोले- खुशियां मनाइए…

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जयराम यादव, कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल विनय कुमार और कांस्टेबल पुनित यादव शामिल रहेपुलिस अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा बढ़ता है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 13 December 2025, 3:50 PM IST