हिंदी
यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बंद कमरे में ऑटो चालक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
चंदौली: कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी अंतर्गत रतनपुर गांव में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजे के भीतर झांककर देखा। कमरे के अंदर 30 वर्षीय ऑटो चालक आनंद सेठ का सड़ा-गला शव पड़ा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बताया जा रहा है कि आनंद पिछले तीन दिनों से घर के अंदर बंद था। पड़ोसियों के अनुसार, वह आमतौर पर सुबह-शाम ऑटो चलाने के लिए निकलता था, लेकिन तीन दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं था। गुरुवार सुबह मकान से आ रही तेज दुर्गंध ने लोगों का ध्यान खींचा। जब पड़ोसियों ने दरवाजे की दरार से झांककर देखा तो अंदर आनंद का शव पड़ा हुआ था।
आनंद की पत्नी पिछले कई महीनों से उससे अलग रह रही थी और दो वर्षीय बेटे के साथ मुंबई में रह रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसके कारण पत्नी मायके चली गई थी और फिर वहीं बस गई। इस वजह से आनंद पिछले कुछ समय से अकेले रह रहा था और ऑटो चलाकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था।
पुलिस को घटना की जानकारी देती महिलाएं
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि शव काफी सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत करीब दो से तीन दिन पहले हुई होगी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने कमरे से साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
फिलहाल आनंद की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। न तो किसी प्रकार के संघर्ष के निशान मिले हैं और न ही जहरीले पदार्थ का कोई संकेत मिला है। पुलिस आत्महत्या, बीमारी या अन्य किसी कारण से हुई मौत की सभी संभावनाओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आ सकेगी।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आनंद मिलनसार युवक था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह चुपचाप रहने लगा था।
ग्रामीण पूनम मिश्रा ने बताया, आनंद कई दिनों से किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। वह अकेलेपन में जी रहा था। सुबह बदबू आने पर जब देखा तो समझ ही नहीं आया क्या हुआ है।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, आनंद के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पत्नी को भी मुंबई से बुलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में पुलिस की रिपोर्ट से इस रहस्यमयी मौत से पर्दा उठने की उम्मीद की जा रही है।