चंदौली में यूट्यूबरों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा एसपी कार्यालय; पढ़ें पूरा मामला

चंदौली के आयुष अस्पताल में एक किशोरी की मौत के बाद पहुंचे यूट्यूबरों पर डॉक्टरों ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर नामजद शिकायत सौंपी।

Updated : 28 August 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के डीडीयू नगर स्थित आयुष अस्पताल में एक किशोरी की इलाज के दौरान मौत के बाद मचे हंगामे ने नया मोड़ ले लिया है। अस्पताल के संचालक और डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ यूट्यूबरों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। सोमवार देर शाम बिहार के कैमूर जिले की 17 वर्षीय किशोरी को गंभीर हालत में परिजन आयुष अस्पताल लाए थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद कुछ यूट्यूबर मौके पर पहुंचे और कवरेज के नाम पर कथित तौर पर अस्पताल प्रबंधन को ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई।

अस्पताल में पहुंचकर कवरेज के बहाने दबाव बनाने की कोशिश

आरोप लगाते हुए आयुष अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसे यूट्यूबर किसी हादसे या विवाद के बाद अस्पताल में पहुंचकर कवरेज के बहाने दबाव बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन को बदनाम करने और पैसे ऐंठने के इरादे से बार-बार इस तरह की हरकतें की जा रही हैं।

इस घटना से नाराज डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिला और नामजद यूट्यूबरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश स्तरीय डॉक्टरों के संगठन नीम (NEEM) के सचिव डॉ. ओम प्रकाश भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो डॉक्टर संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाएगा और न्याय की गुहार लगाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने दिलाया उचित कार्रवाई का भरोसा

एसपी कार्यालय पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा ब्लैकमेलिंग की जा रही है या अवैध दबाव बनाया जा रहा है, तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।

Chandauli News

यूट्यूबरों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग

डॉ. अनिल सिंह ने अपनी बाइट में बताया, हम लोग मरीजों की सेवा करते हैं, लेकिन कुछ लोग कैमरा लेकर आते हैं और आरोप लगाकर पैसे मांगते हैं। यह रवैया पूरी चिकित्सीय व्यवस्था को शर्मसार कर रहा है।

Chandauli Crime: पारिवारिक कलह बना आत्महत्या की वजह, जानिए दवा व्यवसायी ने क्यों दी जान?

वहीं नीम संगठन के सचिव डॉ. ओम प्रकाश ने कहा, हमारे डॉक्टर साथी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो हम प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मीडिया की आड़ में ब्लैकमेलिंग पर चिंता

इस मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या डिजिटल मीडिया और यूट्यूब पत्रकारिता की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व अपना स्वार्थ साधने में लगे हैं? जहां पत्रकारिता समाज का आईना होती है, वहीं इस तरह के घटनाएं न केवल चिकित्सा व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि मीडिया की साख को भी चोट पहुंचाती हैं।

Chandauli News: अपात्रों को भूमि पट्टा आवंटन पर ग्रामीणों का हंगामा, डीएम से की न्याय की गुहार

अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और क्या सच में यूट्यूबरों के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाया जाता है या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 28 August 2025, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement