

चंदौली के मुगलसराय स्थित वृंदावन कॉलोनी में दवा व्यवसायी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर फांसी लगा ली। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद आत्महत्या की मुख्य वजह बताया जा रहा है।
दवा व्यवसायी मुकेश मिश्रा
Chandauli: मुगलसराय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित वृंदावन कॉलोनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 45 वर्षीय दवा व्यवसायी मुकेश मिश्रा उर्फ बबलू ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगा ली। मुकेश ने अपने कमरे में पंखे की कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक पीडीडीयू नगर में दवा का व्यवसाय करते थे। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद आत्महत्या का कारण सामने आया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार की सुबह हुए चर्चित क्रीमकला हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को कुछमन स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम भगवानदास यादव है, जो बथावर गांव का क्षेत्र पंचायत सदस्य और सकलडीहा कोतवाली का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
Chandauli Crime: पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ा युवक, खुद को मारी गोली; जानिए क्या है खौफनाक मामला
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुए विवाद के कारण की थी। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर आरोपी ने पास रखे फावड़े से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की और टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों और तकनीकी सर्विलांस की मदद से 24 घंटे के भीतर आरोपी की लोकेशन का पता लगाया और उसे कुछमन स्टेशन के पास से दबोच लिया था।
सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि आरोपी भगवानदास यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। इसके बावजूद वह अपने गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुका था। आरोपी के आपराधिक इतिहास और इस जघन्य घटना के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश था।