हिंदी
चंदौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी बाजार में लापता युवक का शव कुएं से मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अतुल तिवारी के रूप में हुई है, जो 16 जनवरी से लापता था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
युवक का शव कुएं में मिलने से पूरे गांव में हड़कंप
Chandauli: नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी बाजार इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक कुएं में युवक का शव मिलने की सूचना सामने आई। कुएं में शव दिखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद नौगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाघी बाजार के पास स्थित एक पुराने कुएं से दुर्गंध आने पर उन्होंने झांककर देखा, तो अंदर एक युवक का शव दिखाई दिया। यह दृश्य देखते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटनास्थल पर जुटी भीड़
शव की पहचान 28 वर्षीय अतुल तिवारी के रूप में हुई है। मृतक प्रतापगढ़ जिले का निवासी था और वर्तमान में नौगढ़ तहसील क्षेत्र स्थित रिलायंस बायोगैस प्लांट में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, अतुल तिवारी 16 जनवरी की शाम से लापता था। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 17 जनवरी को नौगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस तभी से युवक की तलाश में जुटी हुई थी।
फिलहाल युवक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। यह हादसा है, आत्महत्या या फिर कोई आपराधिक घटना-इस पर पुलिस जांच कर रही है। कुएं के आसपास के हालात और युवक के अंतिम लोकेशन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Chandauli News: शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से डिलीवरी वैन बना आग का गोला, मचा हड़कंप
नौगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक के सहकर्मियों, परिचितों और परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लापता होने के बाद वह किन परिस्थितियों में कुएं तक पहुंचा।
युवक का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। स्थानीय लोग इस घटना से सहमे हुए हैं। वहीं परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की उम्मीद जता रहे हैं।