Crime in UP: चन्दौली में करोड़ों रुपए का गांजा ऐसे लगाते थे ठिकाने, तस्करों ने खोले राज

चंदौली पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है जो मछली की आड़ में करोड़ों रुपए की गांजे की तस्करी कर रहे थे। गांजा उड़ीसा से बिहार ले जाया जा रहा था, जिसे मृत मछली की खेप में छिपाकर तस्करी की जा रही थी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 17 January 2026, 4:47 AM IST
google-preferred

Chandauli: जनपद की सैयदराजा पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप बरामद की है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी गई है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से 18 बंडलों में 435 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 15 लाख है।

उड़ीसा से बिहार में होने थी गांजे की सप्लाई

जानकारी के अनुसार तस्कर गांजा की खेप उड़ीसा से बिहार राज्य में ले जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए तस्कर मृत प्यासी मछली के नीचे गांजे की खेप ले जा रहे थे। गांजा की खेप बारह चक्का गाड़ी से हो रही थी। पुलिस ने  सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के एनएच हाइवे 2 उत्तरी लेन काले शाह बाबा मजार के समीप से तस्करों को गिरफ्तार किया। गांजा तस्कर मिर्जापुर जनपद के थाना मड़िहान क्षेत्र के निवासी है।

थानाध्यक्ष विंधेश्वरी पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ट्रक के जरिए अवैध मादक पदार्थ चन्दौली होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एनएच-02 उत्तरी लेन, काले शाह बाबा की मजार के पास बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की गई। इसी दौरान चन्दौली की ओर से आ रहे ट्रक रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में चालक सहित तीन युवक सवार थे।

चंदौली में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत से इलाके में सनसनी

पूछताछ में चालक ने बताया कि वाहन में मछली लदी है, जिसे बिहार ले जाया जा रहा है। तलाशी के दौरान ट्रक में बर्फ के साथ 20 कैरेट मृत प्यासी मछली रखी मिली, जिसके नीचे 18 बंडलों में छिपाकर भारी मात्रा में गांजा रखा गया था।

तस्करों से करोड़ों का गांजा बरामद

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सभी 18 बंडलों को तौलवाया, जिनका कुल वजन 435 किलो 500 ग्राम निकला। मौके पर ही गांजा जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे गांजा उड़ीसा से लाकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।

ऑपरेशन आहट में RPF का एक्शन, चंदौली में 6 बाल मजदूर रेस्क्यू; जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर?

पुलिस से बचने के लिए उन्होंने गांजे को मृत मछली के कार्टूनों के नीचे छिपा रखा था, लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान प्रियांशू पटेल निवासी विशुनपुरा, प्रदीप कुमार निवासी विशुनपुरा और अखिलेन्द्र प्रताप निवासी विशुनपुरा, थाना मड़िहान, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई। प्राथमिकी दर्ज कर उनपर कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 17 January 2026, 4:47 AM IST

Advertisement
Advertisement