हिंदी
लखनऊ के इंदिरा नगर में तीन साल की बच्ची के सिर में गोली लगने से सनसनी फैल गई। बच्ची तीसरी मंजिल पर खेल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है और पुलिस जांच में जुटी है।
मासूम को लगी गोली से मचा हड़कंप
Lucknow: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। अपने ही घर की तीसरी मंजिल पर खेल रही तीन साल की मासूम बच्ची के सिर में अचानक गोली लग गई। गोली लगते ही बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर उसके सिर से गोली निकाल दी। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना इंदिरा नगर के बसतौली बी-ब्लॉक स्थित मकान नंबर 637/120 की है। जानकारी के अनुसार, तीन साल की बच्ची लक्ष्मी अपने घर की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। अचानक किसी दिशा से चली गोली आकर उसके सिर में जा लगी। गोली लगते ही बच्ची जमीन पर गिर पड़ी और आसपास मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
लखनऊ में खुले नाले का कहर, पैरापेट तोड़कर नाले में गिरा ई-रिक्शा, चालक की मौत
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि गोली सीधे नहीं, बल्कि पहले किसी टिन या धातु की चादर से टकराकर आई थी। इसी वजह से गोली की रफ्तार कम हो गई और बच्ची की जान बच सकी। अगर गोली पूरी रफ्तार से लगती, तो नतीजा कहीं ज्यादा भयावह हो सकता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गोली कहां से चली और किसने फायरिंग की।
मासूम के चाचा विक्की कुमार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद परिजन बच्ची को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक ड्रेसिंग के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को घर भेज दिया। उस समय किसी को यह अंदाजा नहीं था कि बच्ची के सिर में गोली फंसी हुई है। रात के समय बच्ची को अचानक तेज दर्द और बेचैनी होने लगी। इसके बाद परिजन उसे केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें डॉक्टरों को बच्ची के सिर में बुलेट फंसी होने की जानकारी मिली। इसके बाद बिना देरी किए ऑपरेशन की तैयारी की गई।
ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने तुरंत बच्ची को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सर्जरी की और उसके सिर से गोली निकाल दी। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची को समय रहते अस्पताल लाया गया, जिससे उसकी जान बच सकी। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं। बच्ची की हालत स्थिर है, लेकिन किसी भी तरह की जटिलता से इनकार नहीं किया जा सकता।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, गाजियाबाद के मशहूर उद्योगपति समेत 4 की मौत
घटना की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के घरों और छतों का मुआयना कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं किसी ने हवाई फायरिंग तो नहीं की या फिर किसी अन्य कारण से गोली चली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और स्थानीय लोगों से पूछताछ में जुटी है।