ऐसे में OBC वर्ग के हिस्से में कम आरक्षण दिया गया है। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। संविधान और राज्य की आरक्षण नीति के अनुसार जहां OBC को 27% आरक्षण मिलना चाहिए, जिसके हिसाब से कुल 2158 पद OBC के लिए आरक्षित होने चाहिए थे। लेकिन नोटिफिकेशन में केवल 1441 पद दिए गए, यानी करीब 717 पद कम। प्रतिशत के लिहाज से यह लगभग 18% ही बैठता है, जिसे लेकर नाराज़गी बढ़ गई है।
हिंदी