लखनऊ में दो दिवसीय हेल्थ फेस्ट: कैंसर, हृदय और मधुमेह जैसी बीमारियों की होगी निःशुल्क जांच; पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ में 20-21 दिसंबर को अटल स्वास्थ्य मेला-6 आयोजित होगा। सरकारी और निजी अस्पताल मिलकर निःशुल्क जांच, इलाज, दिव्यांग उपकरण वितरण और आयुष्मान कार्ड सुविधा देंगे। महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष ध्यान।

Updated : 19 December 2025, 3:54 PM IST
google-preferred

Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में इस साल भी राजधानी लखनऊ में बड़े स्तर पर अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 20 और 21 दिसंबर को विकास नगर के मिनी स्टेडियम में होगा। मेले का यह छठा संस्करण होगा और इसे अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया गया है।

लखनऊ में अटल स्वास्थ्य मेला

मेला संयोजक नीरज सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से यह स्वास्थ्य मेला लगातार पांच वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस दो दिवसीय मेले में सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की टीम मिलकर लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज करेगी। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और दिव्यांग लोगों के लिए अलग व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने के साथ-साथ ट्राईसाइकिल, कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण मुफ्त वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी मेले में उपलब्ध रहेगी।

Lucknow News: लखनऊ में SIR जागरूकता अभियान का अंतिम दिन, मेयर सुषमा खर्कवाल बाजारों में दिखी सक्रिय

मेले में आम स्वास्थ्य जांच के अलावा सर्वाइकल और स्तन कैंसर, अन्य प्रकार के कैंसर, खून की जांच, रेडियोलॉजी, ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड शुगर और एचआईवी जैसी सभी जरूरी पैथोलॉजी जांचें निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, टीबी और कुष्ठ रोग, हृदय, कैंसर, आंख, दांत, किडनी, त्वचा, मानसिक स्वास्थ्य, सांस, हड्डी और मधुमेह जैसी बीमारियों के विशेषज्ञ भी मेले में मौजूद रहेंगे।

Lucknow Medical Camp

बीमारियों की विशेषज्ञ जांच (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

स्वस्थ जीवन की दिशा में बड़ा कदम

इस बार भी मेले में 100 से अधिक निजी अस्पताल और संस्थान अपनी सेवाएं देंगे। प्रमुख अस्पतालों में एसजीपीजीआई, मेडिकल कॉलेज, मेदांता, अपोलो मेडिक्स, मैक्स, सहारा, एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, लखनऊ कैंसर हॉस्पिटल और नारायण सेवा संस्थान शामिल हैं।

Lucknow: बीजेपी कार्यकर्ता ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, सपा पर जताया भरोसा

स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योग, नेचुरोपैथी और नशा मुक्ति से जुड़े स्टाल भी लगाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण हेतु पहले से ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले साल करीब 23 हजार लोगों ने इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाया था और इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।

मेला संयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समाज में स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना भी है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 19 December 2025, 3:54 PM IST