कफ सिरप कांड: सीएम योगी के तंज पर अखिलेश का शायराना पलटवार, जानिए क्या कहा…

कफ सिरप कांड में सीएम योगी के आरोपों के बाद अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में पलटवार किया। दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज, जांच जारी है और राजनीतिक माहौल गरम बना हुआ है।

Updated : 19 December 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में कफ सिरप कांड को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। यूपी विधानमंडल के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। इस बार अखिलेश ने शायराना अंदाज में मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

कफ सिरप कांड पर सियासी जंग

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कफ सिरप कांड को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस मामले में अब तक जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारियां हुई हैं, उनके संबंध समाजवादी पार्टी से पाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रदेश के लगभग हर माफिया के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं और प्रारंभिक जांच में भी ऐसे तथ्य सामने आए हैं।

UP News: मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई, सोनभद्र में छत्तीसगढ़ पुलिस ने तोड़ी पशु तस्करों की कमर

सीएम योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा,
"जब 'ख़ुद' फँस जाओ, तो दूसरे पर इल्ज़ाम लगाओ।
ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ।"

अखिलेश का यह शायराना तंज सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के आरोपों पर सवाल खड़ा करता है। सपा प्रमुख का कहना है कि सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए विपक्ष पर आरोप मढ़ने की पुरानी राजनीति कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा था कि एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई में पकड़े गए कुछ अभियुक्तों के समाजवादी पार्टी से संबंध सामने आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी कार्यप्रणाली के लिए पहले से ही बदनाम रही है और इस मामले में भी उसकी संलिप्तता उजागर होगी।

कफ सिरप कांड ने विधानसभा में बढ़ाई सियासी गर्मी

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि फिलहाल जांच चल रही है और पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि जिन माफियाओं के साथ तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनके अवैध लेन-देन में संलिप्त होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने एक शेर के जरिए भी सपा पर निशाना साधते हुए कहा,
"यही कसूर मैं बार-बार करता रहा,
धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा।"

मुख्यमंत्री का कहना था कि जांच होने दीजिए, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस मामले में किसी को भी बख्शने वाली नहीं है, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो।

कफ सिरप कांड पहले ही राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है। इस मामले में अवैध दवाओं के निर्माण और सप्लाई के आरोप लगे हैं, जिनका असर स्वास्थ्य व्यवस्था और कानून-व्यवस्था दोनों पर पड़ा है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होना स्वाभाविक माना जा रहा है।

UP News: सऊदी अरब से आया प्रवासी का शव, गांव में मातम-पिता को खोकर फूट-फूटकर रोया इकलौता बेटा

फिलहाल, इस पूरे मामले में जांच एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार है। लेकिन इतना तय है कि कफ सिरप कांड ने विधानसभा के पहले ही दिन सियासी माहौल को गरमा दिया है और आने वाले सत्रों में इस मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिल सकती है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 19 December 2025, 3:34 PM IST