लखनऊ में खुले नाले का कहर, पैरापेट तोड़कर नाले में गिरा ई-रिक्शा, चालक की मौत

लखनऊ में एक ई रिक्शा खुले नाले में पैरापेट वॉल तोड़कर गिर गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही गुडंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा और चालक को नाले से बाहर निकलवाया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 December 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

Lucknow: राजधानी लखनऊ में एक बार खुले नाले की लापरवाही जानलेवा साबित हुई है। तेज रफ्तार ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित हुआ और नाले की पैरापेट वॉल तोड़ते हुए सीधे गहरे नाले में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि आसपास मौजूद लोग भी कुछ पल के लिए सहम गए।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ई-रिक्शा काफी तेज गति में था। सड़क किनारे बना नाला लंबे समय से खुला हुआ था और उसकी सुरक्षा के लिए लगी पैरापेट वॉल भी कमजोर हालत में थी। जैसे ही ई-रिक्शा वहां पहुंचा, चालक संतुलन खो बैठा और रिक्शा सीधे दीवार तोड़ते हुए नाले में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और नगर निगम को सूचना दी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, गाजियाबाद के मशहूर उद्योगपति समेत 4 की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही गुडंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद ई-रिक्शा और चालक को नाले से बाहर निकलवाया। चालक की हालत बेहद गंभीर थी और उसकी मौत पर ही हो गई।

खुले नालों पर फिर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला लंबे समय से खुला पड़ा था और कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते नाले को ढका गया होता या मजबूत पैरापेट बनाई गई होती तो एक जान बच सकती थी।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, गाजियाबाद के मशहूर उद्योगपति समेत 4 की मौत

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 17 December 2025, 5:01 PM IST