हिंदी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रुइया और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से कैंपस में दहशत फैल गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल, पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
BHU में छात्रों की झड़प से मचा हड़कंप (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Varanasi: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का परिसर एक बार फिर छात्र हिंसा का गवाह बना। रुइया और बिरला हॉस्टल के छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों गुटों के छात्र आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी के साथ लाठी-डंडे चलने लगे। इस अप्रत्याशित हिंसा से पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई और छात्र दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ देर के लिए परिसर युद्ध का मैदान बन गया। छात्र गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके, जिससे कई छात्र चोटिल हो गए। इस दौरान हॉस्टल के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। शोर-शराबे और हिंसा की वजह से आसपास के छात्रावासों में रहने वाले छात्र अपने कमरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
BHU Students Clash: बीएचयू में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, यूनिवर्सिटी छावनी में तब्दील
घटना की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया। कई थानों की पुलिस फोर्स, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही हिंसा कर रहे छात्र मौके से फरार हो गए, जिससे हालात और ज्यादा बिगड़ने से बच गए। फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस का कड़ा पहरा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
डीसीपी काशी जोन, गौरव बंसवाल ने बताया कि इस झगड़े की जड़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान हुई एक मामूली बहस थी, जो समय के साथ पुरानी रंजिश में बदल गई। इसी विवाद ने अब हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी | बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में दो छात्र गुट भिड़े, पथराव हुआ। कई थानों की फोर्स मौके पर। हॉस्टलों की तलाशी ली जा रही।
पुलिस के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 2 हॉस्टलों के छात्रों में विवाद हुआ था। उसी विवाद में आज मारपीट हुई। pic.twitter.com/xtgkNcP7ec— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 29, 2026
घायल छात्र ने पुलिस को दिए बयान में कुछ हमलावरों के नाम बताए हैं। उसके अनुसार, हमले में केवल वर्तमान छात्र ही नहीं बल्कि कुछ पूर्व छात्र भी शामिल थे। छात्र का आरोप है कि ये पूर्व छात्र पढ़ाई पूरी होने के बावजूद अवैध रूप से हॉस्टलों में रह रहे हैं और आए दिन माहौल खराब करते रहते हैं।
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि कुछ बाहरी तत्व और पूर्व छात्र हॉस्टलों में जबरन कब्जा जमाए हुए हैं। यही लोग छात्रों के बीच विवाद भड़काने और हिंसा फैलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन पहले भी इस समस्या को लेकर चिंतित रहा है, लेकिन इस घटना ने इसे और गंभीर बना दिया है।
घटना के बाद बिरला हॉस्टल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम हॉस्टलों के एक-एक कमरे की गहन जांच कर रही है। बिना अनुमति रह रहे छात्रों और बाहरी लोगों की पहचान कर उन्हें तुरंत बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।
BHU में बवाल: छात्र-प्रॉक्टोरियल बोर्ड आमने-सामने, पांच थानों की पुलिस फोर्स रातभर कैंपस में मौजूद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि कैंपस की शांति से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।