यूपी की बड़ी खबर: कोडीन कफ सीरप के मास्टरमाइंट शुभम जयसवाल के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

कोडीन कफ सीरप के मास्टरमाइंट शुभम जयसवाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुक्रवार को बड़ा एक्शन लिया गया। शुभम का दुबई में रहना मुश्किल हो गया है।

Updated : 30 January 2026, 11:31 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में नकली कोडीन कफ सीरप के मास्टरमाइंट और इस मामले में फरार चल रहे शुभम जयसवाल को लेकर बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुक्रवार को शुभम के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया। शुभम का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है। इस एक्शन के बाद उसका दुबई में रहना मुश्किल हो गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस अब शुभम के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारियां कर रही हैं।

दुबई से चल रहा था अवैध नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया है कि शुभम जयसवाल दुबई में बैठकर भारत में नकली कोडीन कफ सीरप का नेटवर्क चला रहा था। उसके गिरोह के जरिए उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रतिबंधित और नकली कफ सीरप की सप्लाई की जा रही थी। यह नेटवर्क युवाओं को नशे की लत में धकेलने के साथ-साथ करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है।

कोडीन कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, किंगपिन शुभम जयसवाल के घर पहुंची डाइनामाइट न्यूज़ टीम, देखिये बड़ा खुलासा

पासपोर्ट रद्द, बढ़ी मुश्किलें

उत्तर प्रदेश पुलिस की संस्तुति पर संबंधित अथॉरिटी ने शुभम जयसवाल का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद शुभम की विदेश में कानूनी स्थिति कमजोर हो गई है। अब उसके लिए न तो यात्रा करना आसान होगा और न ही लंबे समय तक दुबई में छिपकर रह पाना संभव होगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आरोपी को भारत लाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

पुलिस अब शुभम जयसवाल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इंटरपोल के माध्यम से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद शुभम को किसी भी देश में गिरफ्तार कर भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस दिशा में औपचारिक कदम उठाए जाएंगे।

पहले ही हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अलग-अलग जिलों से नकली कोडीन कफ सीरप की खेप बरामद की गई थी। पूछताछ में शुभम जयसवाल का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंट घोषित किया गया। पुलिस का दावा है कि शुभम ही पूरे नेटवर्क को फंडिंग और सप्लाई चेन उपलब्ध करा रहा था।

वाराणसी के कारोबारी ने मंगाई थी एक लाख से ज्यादा कफ सीरप की शीशियां, जानें कैसे हुआ इतना बड़ा खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह देश में हो या विदेश में। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 30 January 2026, 11:31 AM IST

Advertisement
Advertisement