UP Crime: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, नग्न अवस्था में मिला महिला का शव; इलाके में मचा हड़कंप

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। सिर कुचलने और शरीर पर चोटों के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Updated : 30 January 2026, 12:14 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब पीपीगंज-जसवल मार्ग पर स्थित ग्राम सभा बैरघट्टा के पास गोबरहिया नाले के पुल के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया। सुबह करीब छह बजे टहलने निकले स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तत्काल इसकी सूचना पीपीगंज पुलिस को दी गई।

निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव, सिर कुचला हुआ

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृत महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का सिर ईंट या किसी भारी वस्तु से बुरी तरह कुचला हुआ था। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है।

Gorakhpur Crime: हैवान पति, 11 दिन की देरी से FIR, पत्नी को अब तक नहीं मिला न्याय

कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया। सिर को बुरी तरह कुचलने के पीछे भी पहचान मिटाने की मंशा मानी जा रही है। घटनास्थल की स्थिति और शव की हालत को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

सूचना मिलते ही पीपीगंज थाना पुलिस, उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।

इलाके में दहशत का माहौल

दिनदहाड़े इस तरह की घटना सामने आने से स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन इस जघन्य घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण और समय का पता चल सकेगा। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पहचान कराने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।

पहचान के लिए पुलिस की अपील

पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके साथ ही स्थानीय गांवों और सीमावर्ती इलाकों में पूछताछ की जा रही है, ताकि मृत महिला की पहचान हो सके। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Gorakhpur Crime News: खजनी में चोरों का आंतक, जनरल स्टोर का शटर तोड़ उड़ाया सामान

हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हत्या, यौन अपराध और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 January 2026, 12:14 PM IST

Advertisement
Advertisement