हिंदी
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। सिर कुचलने और शरीर पर चोटों के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Gorakhpur: जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब पीपीगंज-जसवल मार्ग पर स्थित ग्राम सभा बैरघट्टा के पास गोबरहिया नाले के पुल के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया। सुबह करीब छह बजे टहलने निकले स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के नीचे शव देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और तत्काल इसकी सूचना पीपीगंज पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृत महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। महिला के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि महिला का सिर ईंट या किसी भारी वस्तु से बुरी तरह कुचला हुआ था। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला निर्मम हत्या का प्रतीत हो रहा है।
Gorakhpur Crime: हैवान पति, 11 दिन की देरी से FIR, पत्नी को अब तक नहीं मिला न्याय
पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को पहचान छिपाने के उद्देश्य से पुल के नीचे झाड़ियों में फेंक दिया गया। सिर को बुरी तरह कुचलने के पीछे भी पहचान मिटाने की मंशा मानी जा रही है। घटनास्थल की स्थिति और शव की हालत को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है।
सूचना मिलते ही पीपीगंज थाना पुलिस, उच्च अधिकारी और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल को घेरकर साक्ष्य जुटाए और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की। घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है, जिन्हें जांच में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। सिर कुचलने और शरीर पर चोटों के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है। #GorakhpurNews #CrimeNews #MurderCase @Uppolice… pic.twitter.com/qdgIkl2OcJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 30, 2026
दिनदहाड़े इस तरह की घटना सामने आने से स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन इस जघन्य घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण और समय का पता चल सकेगा। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पहचान कराने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।
पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है। इसके साथ ही स्थानीय गांवों और सीमावर्ती इलाकों में पूछताछ की जा रही है, ताकि मृत महिला की पहचान हो सके। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Gorakhpur Crime News: खजनी में चोरों का आंतक, जनरल स्टोर का शटर तोड़ उड़ाया सामान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हत्या, यौन अपराध और अन्य संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।