हिंदी
मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एकम्मा गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वैशाली शाखा नहर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एकम्मा गांव के समीप शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वैशाली शाखा नहर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी तिलेश्वर पासवान के पुत्र शननी कुमार उर्फ अमरजीत (32 वर्ष) तथा सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कटोरवर गांव निवासी शेख फैजल इमाम के पुत्र शेख शहीम इमाम (21 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि शेख शहीम इमाम कार चला रहे थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण सीधे नहर में जा गिरी। नहर में गिरते ही कार पूरी तरह पानी में डूब गई, जिससे दोनों युवक बाहर नहीं निकल सके। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही देवरिया थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया। इसके बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH), मुजफ्फरपुर भेज दिया है। फिलहाल हादसे के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दोनों युवक कहां से आ रहे थे और उनका गंतव्य क्या था।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।