Gorakhpur News: युवक की मौत से गांव में मचा कोहराम, जानिए पूरा मामला

गोरखपुर के कम्पियरगंज क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Gorakhpur: जनपद के कम्पियरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद (पुत्र फेरई) की पारिवारिक विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, 29 जनवरी की देर शाम ब्रह्मदेव का परिवार के कुछ सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद वह अपने कमरे में चला गया। कुछ समय बाद परिजनों को उसकी हालत के बारे में जानकारी हुई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना पर कम्पियरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

प्राइवेट नौकरी करता था मृतक

बताया जा रहा है कि ब्रह्मदेव प्रसाद लंबे समय से बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह परदेश से गांव लौटा था। परिवार के लोग उम्मीद कर रहे थे कि उसकी वापसी से घर का माहौल बेहतर होगा, लेकिन पारिवारिक कलह ने एक दुखद मोड़ ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घरेलू तनाव के कारण पिछले कुछ दिनों से घर में माहौल ठीक नहीं था।

गोरखपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 उप निरीक्षकों के तबादले से पुलिस महकमे में हलचल

पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और परिस्थितियों को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी प्रकार की आपराधिक आशंका की पुष्टि नहीं की गई है।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू विवाद और मानसिक तनाव किस कदर गंभीर परिणाम ला सकते हैं। गांव के बुजुर्गों और सामाजिक लोगों ने परिवारों से आपसी संवाद और संयम बनाए रखने की अपील की है, ताकि ऐसे दुखद हादसों से बचा जा सके।

UP Crime: गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, नग्न अवस्था में मिला महिला का शव; इलाके में मचा हड़कंप

बैजनाथपुर गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इस बात से स्तब्ध है कि एक मामूली विवाद किस तरह एक परिवार के लिए जीवनभर का दर्द बन गया। पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 January 2026, 12:31 PM IST

Advertisement
Advertisement