Fortuner को टक्कर देने आ रही है MG की अब तक की सबसे बड़ी SUV, जानें कब होगी लॉन्च

MG Majestor 12 फरवरी 2026 को भारत में लॉन्च होगी। यह MG की अब तक की सबसे बड़ी और प्रीमियम SUV होगी, जो Fortuner को सीधी टक्कर देगी। दमदार डिजाइन, ट्विन-टर्बो डीजल इंजन, ADAS और लग्जरी फीचर्स के साथ Majestor फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 January 2026, 1:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: JSW MG Motor India अपनी अब तक की सबसे बड़ी और सबसे दमदार SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी 12 फरवरी 2026 को भारतीय बाजार में अपनी नई फ्लैगशिप SUV MG Majestor को लॉन्च करने जा रही है। यह SUV D+ और फुल-साइज़ SUV सेगमेंट में उतरेगी, जहां इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner जैसी पॉपुलर गाड़ियों से माना जा रहा है।

टीजर में दिखा MG Majestor का मस्कुलर अवतार

MG की ओर से जारी पहले आधिकारिक टीजर में Majestor का दमदार और आक्रामक लुक देखने को मिला है। कंपनी इसे भारत की सबसे लंबी, चौड़ी और ऊंची MG SUV के तौर पर पेश कर रही है। फ्रंट में बड़ी ‘मैजेस्टिक मैट्रिक्स’ ग्रिल दी गई है, जिसके साथ शार्प फाल्कन-स्टाइल LED DRL और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। SUV का ओवरऑल डिजाइन प्रीमियम होने के साथ-साथ काफी बोल्ड नजर आता है।

India Mobility Global Expo 2025 में हो चुकी है पेश

MG Majestor को इससे पहले India Mobility Global Expo 2025 में शोकेस किया जा चुका है। यहां यह MG Cyberster और MG M9 के साथ नजर आई थी। हालांकि Cyberster और M9 पहले ही MG Select प्रीमियम आउटलेट्स के जरिए बिक्री पर हैं, लेकिन Majestor कंपनी की सबसे ज्यादा प्रीमियम और अपमार्केट SUV बनने जा रही है।

Auto News: नई लुक के साथ आ रही Tata Punch Facelift, क्या अब पहले से ज्यादा स्टाइलिश होगी ये SUV?

Maxus D90 प्लेटफॉर्म पर आधारित

MG Majestor को Maxus D90 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो बॉडी-ऑन-फ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है। Gloster के मुकाबले इसमें ज्यादा डार्क ग्रिल, नया बंपर, स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च और ज्यादा सीधा स्टांस मिलेगा। साइड प्रोफाइल में 19-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं, जबकि रियर में नए डिजाइन के टेललैंप, Majestor बैजिंग और डुअल एग्जॉस्ट देखने को मिल सकता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

MG Majestor में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो करीब 213 बीएचपी की पावर और 478 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। SUV में सेलेक्टेबल फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की भी संभावना है, जिससे यह ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को भी आकर्षित करेगी।

Auto News: नई Bajaj Pulsar 125 लॉन्च, कम कीमत, दमदार लुक; जानें फीचर्स की डिटेल

फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स के मामले में MG Majestor काफी एडवांस होगी। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पावर और वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 30 January 2026, 1:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement