हिंदी
सोनभद्र के चेतवा में 18 वर्षीय मुकेश कुमार ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी, अचानक मौत ने परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़, मौके पर पहुंची पुलिस
Sonbhadra: बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा के चेतवा स्थित टोला महुअरिया में गुरुवार की रात 18 वर्षीय युवक मुकेश कुमार ने महुआ के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार सुबह प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया। घटना की विस्तृत जांच पड़ताल जारी है।
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश कुमार, राधे बियार का पुत्र था। उसकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी और कुछ दिनों में उसकी शादी भी तय थी। घटना की रात मुकेश ने अपने दादा और परिजनों के साथ रात का खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया।
इसके बाद वह अचानक घर से लगभग 200 मीटर दूर महुआ के पेड़ पर गया और नाइलॉन की रस्सी का सहारा लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश सामान्य स्वभाव का था और किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी का संकेत नहीं दिया।
ग्रामीण और परिवार में शोक
शव को पेड़ पर लटकते देखकर युवाओं और परिजनों ने चीख-पुकार मचाई। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।
एसएचओ बीजपुर नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश की शादी आने वाले दिनों में होनी थी। इसके बावजूद उसने अचानक अपने जीवन का अंत कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश हमेशा परिवार में सभी के साथ मेल-जोल रखता था और किसी प्रकार के तनाव या विवाद का कोई संकेत नहीं मिला।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और परिवार एवं पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार मृतक ने यह कदम क्यों उठाया।