Sonbhadra Crime: झगड़े में बीच-बचाव करना पड़ा भारी, आरोपी ने की पति-पत्नी पर खूनी हमला; पढ़ें पूरा मामला

सोनभद्र के मल्देवा गांव में दारा पठारी ने बांस के डंडे से पति उमेश पठारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उनकी पत्नी तारा देवी भी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Updated : 24 October 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

Sonbhadra: दुद्धी थाना क्षेत्र के मल्देवा गांव में एक दर्दनाक वारदात में दम्पति को डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। इस हमले में पति उमेश पठारी (52) की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी तारा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज दुद्धी के सरकारी अस्पताल में जारी है। घटना बीते कल यानी 23 अक्टूबर की रात लगभग 11:45 बजे की बताई जा रही है।

बीच-बचाव का चक्कर पड़ा मंहगा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक उमेश पठारी रामलीला मैदान जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि पड़ोसी लालती देवी के दामाद दारा पठारी अपनी सास से गाली-गलौज कर रहे थे और मारपीट कर रहे थे। उमेश ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, जिससे गुस्साए दारा पठारी ने बांस के डंडे से उनके सिर पर जोरदार वार किया। वार की आवाज सुनकर उनकी पत्नी तारा देवी भी मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगीं। इस पर आरोपी दारा ने तारा देवी को भी पीटना शुरू कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Sonbhadra News: सोनभद्र में कुएं में गिरने से युवक की मौत, जानें क्या है पूरा मामला

इस बीच बहू सुप्रिया और अन्य ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। गंभीर हालत में दम्पति को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से दुद्धी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। तारा देवी का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है। मृतक उमेश का शव पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाउस में रखा गया है।

Sonbhadra News

घटना की जानकारी देते परिजन

खूनी हमला, पुलिस जांच में जुटी

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय आसपास के कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया और सभी मूकदर्शक बने रहे।

परिजनों के अनुसार, उमेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें से तीन बच्चों का विवाह हो चुका है। घटना के बाद परिवार का हाल बुरा है और वे गम से टूटे हुए हैं। मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है। स्थानीय लोग भी आरोपी दारा पठारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Sonbhadra: प्रेम विवाह पर परिवार ने रचा मौत का जाल, पांच सगे भाइयों पर आरोप; पुलिस ने किया जघन्य कांड का खुलासा

पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। परिवार और स्थानीय लोग इस मामले में न्याय की गुहार लगा रहे हैं ताकि दोषी को सजा मिले।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 24 October 2025, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement