

सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी शराब ठेके के पास 31 वर्षीय धर्मेंद्र मौर्या नशे में अनियंत्रित होकर घर के आंगन में कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने हौंडा जनरेटर से पानी निकाल शव को बरामद किया।
सोनभद्र में कुएं में गिरने से युवक की मौत
Sonbhadra: सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र में खलियारी शराब ठेके के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। 31 वर्षीय धर्मेंद्र मौर्या, जो नशे की हालत में था, अपने घर के आंगन में मौजूद कुएं में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
धर्मेंद्र के कुएं में गिरने की खबर से परिजन बुरी तरह सकते में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने रो-रोकर अपनी आहत भावनाएं व्यक्त कीं। घटना ने इलाके में कोहराम मचा दिया।
सोनभद्र में घर के आंगन में मौजूद कुएं में गिर कर युवक की मौत#SonbhadraNews #Sonbhadrapolice #CrimeNews pic.twitter.com/EuwBBPiIYI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 21, 2025
घटना की सूचना मिलते ही रायपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर युवक को कुएं से निकालने की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने हौंडा जनरेटर का उपयोग कर कुएं का पानी बाहर निकाला ताकि शव को सुरक्षित तरीके से बरामद किया जा सके।
Sonbhadra: रेणुकूट का 90 फीट ऊंचा रावण और चोपन की हाईटेक झलकियां; दशहरा पर बनाएंगे नया रिकॉर्ड
कुएं से पानी पूरी तरह निकालने के बाद धर्मेंद्र का शव निकाला गया। शव को देखकर परिजन टूट गए और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र मौर्या, पुत्र हरी चरण मौर्या के रूप में हुई। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार और पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
Sonbhadra News: चाचा ने भतीजे की धारदार हथियार से की हत्या, परिवार में कोहराम
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा नशे की हालत में अनियंत्रित होने के कारण हुआ। पुलिस ने लोगों को सावधान रहने और खुले में या आंगन में कुओं और अन्य खतरनाक स्थानों के पास सुरक्षा बरतने की चेतावनी दी है।