हिंदी
मामा की शादी में आए 2 भांजों की नदी में डूबने से मौत हो गई। पढ़े डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां मामा की शादी में शामिल होने आए दो भांजों की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां माता में बदल गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें दो मासूम बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान सत्यम पाल (13) और विवेक पाल (12) के रूप में हुई है।
नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में जाने से मौत
पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे अपने मामा देशराज की 5 जून को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए अलीनगर आए थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चे खेलते हुए गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित घाघरा सरयू नदी के पास पहुंच गए। नहाते समय दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। जब तक स्थानीय लोग बच्चों को बाहर निकाल पाए, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
बच्चों की मौत से परिवार में शोक की लहर
जानकारी के मुताबिक, सत्यम पाल जरवल रोड बहराइच के रमेश मदरही का बेटा था, जबकि विवेक जरवल बहराइच के रिठौरा निवासी पंकज का पुत्र था। दोनों बच्चों की मौत से उनके परिवार में शोक की लहर है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे बहुत ही मेधावी और अच्छे स्वभाव के थे।
बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हुआ
जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोगों ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।