Raebareli Crime News: रायबरेली जमुरवा बॉर्डर पर नदी में मिला शव, मचा हड़कंप
रायबरेली जमुरवा बॉर्डर पर स्थित नदी में मिला एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मुकेश अपने मामा के यहां करीब बचपन से ही रहता था और उनके माता-पिता ने उनके बचपन में ही साथ छोड़ दिया था। तब से वह अपने मामा के निज निवास चौकी के पूर्व में रहता था और मामा मामी ने ही उनका शादी विवाह करवाया था।