

थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर उस समय-अफरा मच गईं। जब घूमने गई चार बहनों में से एक बहन व एक पड़ोसी युवक कन्हर नदी में डूब गए। पढ़ें पूरी खबर
युवक-युवती की नदी में डूबने से मौत
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम सभा स्थित अबाड़ी पिकनिक स्पॉट पर उस समय-अफरा मच गईं। जब घूमने गई चार बहनों में से एक बहन व एक पड़ोसी युवक कन्हर नदी में डूब गए। पड़ोसी युवक के शव को काफ़ी मशक्क़त के बाद बरामद कर लिया है, जबकि डूबी युवती की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लोगों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद शव बरामद
घटना के संबंध में चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार बहनें सिताबी (27वर्ष), दीपा (22 वर्ष), रूपाली (20वर्ष) व स्नेहा (19वर्ष) पुत्रीगण दीनानाथ त्यागी अपने पड़ोसी 22 वर्षीय भानु पुत्र विजय कुमार गौड़ निवासी सेक्टर नo-4, थाना ओबरा शुक्रवार को कोटा ग्राम सभा के अबाड़ी स्थित पिकनिक स्पॉट पर दिन में घूमने के लिए एक साथ आए थे और कन्हर नदी में नहाते समय 16.30 बजे अचानक पानी का बहाव बढ़ गया। जिससे स्नेहा व भानु नदी के तेज धारा में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्क़त के बाद भानु का शव बरामद कर लिया गया , जबकि लापता स्नेहा की तलाश की जा रही है।
शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई...
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया मौके पर मोबाइल नेटवर्क न होने से सूचना काफी देर में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भानु के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल स्थित मर्चरी रॉबर्ट्सगंज भेजवा दिया गया है। वहीं SDRF को भी सूचित किया गया है, जो शव की तलाश पुलिस टीम के सहयोग से करेगी। बता दे कि इस समय जिले की सभी नदियां उफान पर है और हमेशा आबाड़ी स्थित शांत रहने वाली कन्हर नदी भी उफान पर है नदी की धारा में कब तेज़ बहाव हो जाये इसका अंदाजा लगाना मुश्किल ही होता है। ऐसे में पिकनिक स्पॉट जाने वाले सैलानियों को नदी में नहाने के दौरान सचेत रहने होगा।