Friendship Day 2025: दोस्ती के रंग हैं फिल्मी अंदाज में, इस बार इन डायलॉग के जरिए मनाएं फ्रेंडशिप डे का जश्न

इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर दोस्ती की यादें, फ्रेंडशिप बैंड और पुरानी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। लेकिन इस रिश्ते को बयां करने का सबसे शानदार तरीका होता है बॉलीवुड के उन डायलॉग्स को याद करना, जिन्होंने दोस्ती को खूबसूरत और अमर बना दिया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 August 2025, 1:40 PM IST
google-preferred

New Delhi: हर साल अगस्त के पहले रविवार को दुनिया भर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, जो उन रिश्तों को समर्पित होता है जो बिना किसी शर्त के निभाए जाते हैं — दोस्ती। इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास दिन पर सोशल मीडिया पर दोस्ती की यादें, फ्रेंडशिप बैंड और पुरानी तस्वीरें खूब वायरल होती हैं। लेकिन इस रिश्ते को बयां करने का सबसे शानदार तरीका होता है बॉलीवुड के उन डायलॉग्स को याद करना, जिन्होंने दोस्ती को खूबसूरत और अमर बना दिया है।

बॉलीवुड के दोस्ती के अमर डायलॉग

हिंदी सिनेमा ने दोस्ती को हमेशा खास जगह दी है। चाहे वह जय-वीरू की दोस्ती हो या रांझणा और बिद्दे की गहराई, फिल्मों ने दोस्ती के कई पहलू हमें दिखाए हैं। आइए फ्रेंडशिप डे पर हम आपको कुछ ऐसे यादगार डायलॉग्स बताएं जो दोस्ती की मिसाल बने हैं:

दिल चाहता है- 2001

दोस्ती की अहमियत और उम्र से परे इस रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाने वाला डायलॉग।

शोले-1975

यह लाइन सिर्फ एक डायलॉग नहीं बल्कि दोस्ती का एक प्रतीक है। जय और वीरू की दोस्ती को सबसे मजबूत जोड़ी माना जाता है। यह डायलॉग पुराने दोस्तों को भेज कर दोस्ती को फिर से मजबूत किया जा सकता है।

मैंने प्यार किया-1989

सलमान खान और भाग्यश्री की दोस्ती में जन्मा यह डायलॉग दोस्ती की मासूमियत और सहजता को दर्शाता है। सच्ची दोस्ती में औपचारिकता नहीं होती।

दिल से- 1998

दोस्ती में समझदारी और एक-दूसरे के लिए सम्मान की जरूरत को दर्शाता है।

"दोस्त वही जो आपके ग़म में साथ दे, आपके ग़ुस्से को समझे और आपकी खुशी में साथ जश्न मनाए।" — (साधारण शब्दों में)
दोस्ती की परिभाषा का सुंदर और दिल से निकला हुआ भाव।

कुछ कुछ होता है-1998

शाहरुख खान का यह डायलॉग दोस्ती और प्यार के अनोखे रिश्ते को बखूबी बयां करता है। फ्रेंडशिप डे पर इस लाइन को भेजना आपके दोस्त के लिए खास होगा।

3 इडियट्स-2009

स्कूल-कॉलेज के दोस्तों के बीच पढ़ाई और सफलता की मीठी-सी प्रतिस्पर्धा को दर्शाने वाला यह डायलॉग बेहद सटीक है।

कल हो ना हो-2003

यह डायलॉग उन दोस्तों के लिए है जो जिंदगी में एक बार मिलते हैं लेकिन दिलों में हमेशा रहते हैं।

मुन्ना भाई एमबीबीएस-2003

यह लाइन दोस्ती को एक मूल्यवान रिश्ता बताती है, जिसमें सम्मान और भरोसा सबसे जरूरी होते हैं।

कोई मिल गया-2003

ऋतिक रोशन का यह डायलॉग दोस्ती की ताकत को दर्शाता है जो हर मुश्किल में साथ खड़ा रहता है।

फ्रेंडशिप डे पर फिल्मों का जादू

दोस्ती को शब्दों में बयां करना कभी आसान नहीं होता, लेकिन बॉलीवुड के ये डायलॉग आपकी भावनाओं को बेहतर तरीके से सामने लाते हैं। इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को सिर्फ एक मैसेज न भेजें, बल्कि इन डायलॉग्स के जरिए अपनी दोस्ती को एक खास अंदाज में जताएं। चाहे मजाक में हो या दिल से, ये डायलॉग्स आपकी दोस्ती को और भी मजबूत बनाएंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 August 2025, 1:40 PM IST