सरयू नदी में कटान से दहशत, अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण; जल्द शुरू होंगे तट संरक्षण कार्य

गोरखपुर में सरयू नदी में कटान से वार्ड 14 और 18 के लोग चिंतित हैं। अधीक्षण अभियंता जयप्रकाश सिंह ने टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और चौपाल में स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बाढ़ से पहले तट संरक्षण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

Gorakhpur: गोला उपनगर में सरयू नदी की बाढ़ से वार्ड 14 और 18 में हुए भीषण कटान ने स्थानीय लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोमवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता जयप्रकाश सिंह ने टीम के साथ कटान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों की समस्याएं सुनते हुए बाढ़ पूर्व ही तट संरक्षण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधीक्षण अभियंता के साथ एसडीओ नजमुद्दीन हसन, जेई अमित कुमार वर्मा, हेमंत कुमार और नंदकिशोर सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सबसे पहले वार्ड 18 के सतनामी घाट पर चौपाल लगाई, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नदी की तेज धार पिछले दो वर्षों से लगातार जमीन काट रही है, जिससे कई घरों और खेतों पर खतरा मंडरा रहा है।

जल्द शुरू होंगे बचाव कार्य

चौपाल में अधीक्षण अभियंता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि विभाग कटान की गंभीरता को समझता है और जल्द ही बचाव कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष वार्ड 18 के मल्लाह टोली क्षेत्र में करीब 410 मीटर का कटान हुआ था। इस पूरे हिस्से पर बाढ़ पूर्व बोल्डर पिचिंग कराकर तट को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा विस्तृत स्टीमेट तैयार कर तत्काल भेजने का निर्देश दिया गया है।

घोसी उपचुनाव में सपा ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जानें किस पर जताया पार्टी ने भरोसा

चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता टीम के साथ वार्ड 14 पहुंचे, जहां रामा मऊ मंदिर पर भी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गईं। यहां के निवासियों ने बताया कि नई बस्ती के नवनिर्मित घाट के पास पिछले वर्ष बाढ़ के दौरान 280 मीटर तक भूमि कट गई थी, जिससे कई परिवारों को घर छोड़ना पड़ा था। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे कटान क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और इसे भी बोल्डर पिचिंग कर मजबूत करने का आश्वासन दिया।

अधीक्षण अभियंता ने कहा कि विभाग जल्द से जल्द दोनों वार्डों के कटान प्रभावित क्षेत्रों का प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजेगा, ताकि बाढ़ से पहले ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू हो सके। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि तट संरक्षण कार्य होने से नदी की धार को नियंत्रित किया जा सकेगा और भविष्य में होने वाले नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकेगा।

Sonbhadra News: सोनभद्र में हड़कंप, पतियों ने पत्नियों को उतारा मौत के घाट, जानिये सनसनीखेज मामला

मौके पर ये रहे उपस्थित

इस निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन, सभासद श्रवण कुमार वर्मा उर्फ सोनू, इमरान अंसारी, ऋषि साहनी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के आश्वासन पर राहत जताते हुए उम्मीद की कि इस बार बाढ़ आने से पहले ही तट संरक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 December 2025, 6:04 PM IST