देहरादून: नदी के बीच सैलाब में फंसे तीन शख्स, SDRF ने बचाई जान

उत्तराखंड में लगातार और मूसलाधार बारिश के चलते नदी गधेरे उफान पर हैं जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त है। आसमानी आफत लोगों पर कहर बनकर टूट रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 5 August 2025, 2:50 PM IST
google-preferred

देहरादून: जनपद के प्रेमनगर ठाकुरपुर क्षेत्र में सोमवार को नदी के बीच तेज बहाव में तीन लोग फंस गए। तीनों युवक नदी को पार कर रहे थे लेकिन नदी के वेग के आगे लड़खड़ा गए। नदी का जल स्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा था और इन तीनों लोगों की साँसे अटकी जा रही थी।

खबर की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक राजभर सिंह राणा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

पानी के तेज बहाव में रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए एसडीआरएफ की टीम ने नदी के बीच फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। रिस्पना पुल के समीप भारी जलभराव के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट भी गुजरी। वहीं तेज बारिश के चलते आज सुबह ही शहीद स्मारक परिसर में एक बड़ा पेड़ गिर गया।

तेज बारिश के चलते  राजमार्गों पर जगह-जगह मलबा आ गया है। जिससे कई जगह मार्ग बाधित हैं।

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद ज्यादातर जिले बारिश से प्रभावित दिखाई दिए। देहरादून में तो आधी रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया और उसके बाद कई घंटे तक तेज बारिश भी देखने को मिली है।

बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है जबकि, पर्वतीय जिलों में भी बारिश लैंडस्लाइड के खतरे को बढ़ा रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 4 August 2025, 4:53 PM IST