बिहार के नदी में 3 बच्चों के साथ ये क्या हो गया? मचा कोहराम

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बाघाखोह टोला के पास काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो गया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 July 2025, 3:43 PM IST
google-preferred

रोहतास: बिहार से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बाघाखोह टोला के पास काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की शाम हुआ। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बाघाखोह टोला के पास काव नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की शाम हुआ। घटना के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा सांसद डिंपल यादव ने डीएम से मांगा जवाब, जताई अभिभावकों की चिंता

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा

खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। एक साथ तीन बच्चों की मौत से इलाके में कोहराम मचा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बाघाखोह टोला गांव के चार बच्चे गुरुवार की शाम काव नदी में नहाने गए थे। डूबने वालों में उसी गांव के विकास कुमार (12) और शशि कुमार (10) शामिल हैं। दोनों भाई थे। तीसरे मृतक का नाम कुंदन कुमार (13) बताया गया।

Ghaziabad Breaking: KFC Restaurant बंद करवाने वाले हिन्दू संगठन पर FIR दर्ज, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला

शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही अखौरागोला थाने की पुलिस और धिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक विकास और शशि के पिता रामाश्रय यादव ने अपने दोनों बेटों के शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने फिलहाल कुंदन कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। आगे की पुलिस कार्रवाई में जारी है।

Sonbhadra Scandal: खनन अधिकारी पर 300 करोड़ की काली कमाई का आरोप, दस्तावेज लेकर सामने आए शिकायतकर्ता

 

Location : 

Published :