बारिश से तबाही! राजस्थान में तालाब फूटने 7 पानी में बहे, मचा हड़कंप

राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों समेत 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 July 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

राजसमंद: राजस्थान से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां राजसमंद में तालाब फूटने से 3 स्कूली बच्चों समेत 7 लोग पानी के बहाव में फंस गए। यह घटना शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जिले के ओडा गांव (कुंभलगढ़) में हुई। करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को बाहर निकाल लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  नए मौसम तंत्र के चलते अजमेर, पुष्कर, पाली, राजसमंद में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। अजमेर और पुष्कर में बाढ़ के हालात हैं।

बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो

मौसम विभाग ने शुक्रवार को अजमेर, कोटा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा और पाली में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है। पानी में फंसे बच्चों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की नागरिक सुरक्षा टीम को मौके पर बुलाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जब वैन यहां फंसी थी, तब बहाव कम था, लेकिन कुछ ही मिनटों में वैन का अधिकांश हिस्सा पानी में डूब गया। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया था।

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट

भारी बारिश के अलर्ट के बीच, शुक्रवार सुबह से अजमेर और पुष्कर में करीब चार घंटे तक बारिश हुई। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के कारण जिला कलेक्टर लोकबंधु के आदेश के बाद आज स्कूल बंद कर दिए गए। आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद सीकर शहर के मुख्य बाजार भी जलमग्न हो गए हैं। वहीं, सीकर में आज सुबह करीब 20 मिनट तक भारी बारिश हुई।

इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी बचाने की कोशिश

वहीं, कोटा और जोधपुर में आज सुबह हुई भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं। राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ में एक महिला बरसाती नाले में बह गई। पुष्कर शहर का अधिकांश हिस्सा पानी में डूबा हुआ है। नागरिक सुरक्षा दल इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं। टीमों ने ऐसे ही एक परिवार और उसके दो पालतू कुत्तों को बचाया।

कुंभलगढ़-सायरा मार्ग भी बंद..

राजस्थान में पिछले चार दिनों में बारिश से जुड़े हादसों में 21 लोगों की जान जा चुकी है। पाली के समदड़िया गाँव और डांडिया मंगरी गाँव के बीच बहने वाली नदी उफान पर है। यहाँ बच्चों को स्कूल जाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। राजसमंद के कुंभलगढ़ में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। बरसाती नाले के उफान पर आने से कुंभलगढ़-सायरा मार्ग भी बंद हो गया है।

 

Location : 

Published :